मेरठ : जिला स्थित चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जेल प्रशासन का दावा है कि बाथरूम में गिरने से बंदी को गंभीर चोटें आई थीं. अस्पताल में उपचार के दौरान बंदी की मौत हो गई. मेरठ जिला जेल में सलाखों के पीछे बंद एक बंदी (45 वर्षीय) की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मृतक जयवीर जेल के बाथरूम में बंदी रक्षकों को पड़ा मिला था, जिसके बाद उसे जेल प्रशासन की तरफ से प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज भेजा गया था. बाद में अस्पताल में उसकी हालत और खराब हो गई और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जेल में कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, अधिकारियों ने बताई यह वजह - Prisoner dies under suspicious
यूपी के मेरठ में चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बंदी का शव बाथरूम में बंदीरक्षकों को पड़ा मिला.
जेल अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि 'बंदियों और बंदीरक्षकों ने जेल स्टाफ को सूचना दी गई थी कि जयवीर जेल के बाथरूम में घायल अवस्था में पड़ा हुआ है. उसके सिर पर मामूली चोट तब लगी थी. जेल अधीक्षक ने कहा कि उस वक्त उन्होंने स्वयं भी मौके पर पहुंचकर मुआयना किया था. जेल अधीक्षक ने कहा कि वह काफी कमजोर था. उन्होंने कहा कि बाथरूम में पैर फिसलने की वजह से सिर में चोट लगी. उन्होंने कहा कि जेल में आने के बाद किसी से उसका मेलजोल भी नहीं था. उन्होंने बताया कि उनके भाइयों को पोस्टमार्टम के बाद शव दे दिया गया है. किसी तरह का कोई आरोप किसी ने नहीं लगाया है, बल्कि परिवार के लोगों ने माना है कि वह बेहद ही कमजोर था. सेप्टीसीमिया से ग्रसित था.'
छोड़ कर चली गई थी पत्नी :प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मृतक के दो भाई सरधना कस्बे में ही रहते हैं, जबकि जयवीर खूब नशा करता था. उसके पत्नी और बच्चे भी उसे छोड़कर चले गए थे. घर बेच दिया था, सार्वजनिक स्थल पर जयवीर रहता था.
एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि 'जेल आने से पहले तक वह भमोरी गांव में बने शहीद स्मारक में बने एक कमरे में रहता था. खाने-पीने के लिए भी उसके पास कोई व्यवस्था तक नहीं बची थी.'
यह भी पढ़ें : एमडी के आश्वासन के बाद कर्मचारियों ने शुरू किया गाड़ियों की फिटनेस का काम