उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्यमंत्री सुनील भराला का बड़ा बयान, कहा- प्रशासन की गलती से हुआ था मेरठ में बवाल

उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुनील भराला शनिवार को झुग्गी झोपड़ी उत्थान कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हर बच्चे को पढ़ने का अधिकार दिया जाएगा. उन्होंने मेरठ में हुए बवाल के लिए पुलिस और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया.

मीडिया को संबोधित करते राज्यमंत्री सुनील भराला.

By

Published : Jul 6, 2019, 11:41 PM IST

मेरठ:चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के बृहस्पति भवन में शनिवार को झुग्गी झोपड़ी जीवन उत्थान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला पहुंचे. यहां पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान वक्ताओं ने झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों के उत्थान के लिए अपने-अपने विचार दिए.

मीडिया को संबोधित करते राज्यमंत्री सुनील भराला.

श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला का प्रेस कांफ्रेस में दिया बयान-

  • हर बच्चे को पढ़ने का अधिकार दिया जाएगा.
  • इसके लिए बकायदा शास्त्री नगर में एक भवन बनाया जाएगा.
  • कानून हाथ में लेने का अधिकार न तो पुलिस को है और न ही लोगों को.
  • मेरठ में हुए बवाल के लिए पुलिस प्रशासन जिम्मेदार है.
  • प्रशासन की लापरवाही के चलते ही मेरठ में बवाल हुआ.
  • बिना सबूत किसी को भी न उठाया जाए.
  • शहर सबका है.
  • हिंदू-मुस्लिम भाईचारा बना रहे.
  • जो भी कानून तोड़ेगा उसके खिलाफ सरकार कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details