मेरठ: टोल प्लाजा पर टैक्स देने के लिए वाहन चालक फास्ट टैग बनवाने में जुटे हैं. नेशनल हाईवे अथॉरिटी के निर्देश पर पूरे देश में 1 दिसंबर से टोल टैक्स कैशलेस किए जा रहे हैं. इसी क्रम में एनएच 58 पर वेस्टर्न टोल प्लाजा पर फास्ट टैग सुविधा के लिए कैश लाइन के साइन बोर्ड हटाकर वहां फास्ट टैग के साइन बोर्ड लगाए जा रहे हैं. वहीं टोल प्लाजा से गुजर रहे वाहन चालकों को भी फास्ट टैग के लिए जागरूक किया जा रहा है.
टोल प्लाजा के मैनेजर प्रदीप चौधरी ने बताया-
- टोल प्लाजा पर 30 नवंबर की रात 12:00 बजे से फास्ट टैग सुविधा शुरू कराने के लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
- फास्ट टैग के साइन बोर्ड लगा दिए गए हैं.
- सभी लाइनों में वाहन चालकों को किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए बैरियर लगाए जा रहे हैं.
- सभी लाइनों में टोल बूथ से 100 मीटर तक लेन पर बैरियर लगाए जाएंगे.