मेरठ:5 जनवरी को होने वाले ड्राई रन के लिए मेरठ का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार हो गया है. मेरठ में छह स्थानों को ड्राई रन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए चयनित किया गया है.
मंगलवार से शुरू होगा ड्राई रन
मेरठ:5 जनवरी को होने वाले ड्राई रन के लिए मेरठ का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार हो गया है. मेरठ में छह स्थानों को ड्राई रन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए चयनित किया गया है.
मंगलवार से शुरू होगा ड्राई रन
मेरठ के सीएमओ अखिलेश मोहन ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में मंगलवार से कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू हो जाएगा. ऐसे में मेरठ स्वास्थ्य विभाग ने भी वैक्सीन के ड्राइ रन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. वैक्सीन का ड्राई रन 3 चरणों में किया जाएगा. इसको शासन की ओर से भी अब हरी झंडी मिल चुकी है. 5 जनवरी को होने वाले ड्राइ रन में अगर कोई त्रुटि पाई जाती है, तो उसे पहले ही लिस्ट से बाहर कर दिया जाएगा.
पहले चरण में 18 हजार लोगों को वैक्सीन
सीएमओ डॉ अखिलेश मोहन ने यह भी बताया कि 5 जनवरी को होने वाले ड्राई रन के लिए छह स्थानों को चिन्हित किया गया है. 3 स्थान रूरल एरिया में चयनित किए गए हैं, जबकि तीन स्थान शहरी एरिया में. पहले चरण में मेडिकल से जुड़े लगभग 18 हजार लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा. दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स, पैरामिलिट्री फोर्स और आर्म्ड फोर्सेस के अलावा नगर पालिका प्रशासन, रेवेन्यू डिपार्टमेंट के लोगों का वैक्सीनेशन होगा. वहीं तीसरे चरण में उन लोगों का वैक्सीनेशन होगा, जिनकी उम्र 50 से ज्यादा है.