उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कल मेरठ में गरजेंगे PM मोदी, चाक चौबंद की गई सुरक्षा-व्यवस्था - भाजपा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार से लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. पीएम मोदी चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ से करेंगे. पीएम मोदी की रैली को लेकर रैली स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है.

रैली स्थल का जायजा लेते एसएसपी नितिन तिवारी.

By

Published : Mar 27, 2019, 5:18 PM IST

मेरठ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को मेरठ में रैली को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की रैली को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं. SPG की टीम ने रैली स्थल को अपने कब्जे में ले लिया है. स्थानीय पुलिस-प्रशासन ने भी सुरक्षा को लेकर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी है. वहीं SSP नितिन तिवारी ने बुधवार को रैली स्थल पहुंचकर ड्यूटी प्वांइट को चेक किया.

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. पीएम मोदी की पहली रैली मेरठ में हो रही है. रैली स्थल पर सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर बुधवार को सुरक्षा एजेंसियों ने जायजा लिया. SPG की टीम ने रैली स्थल को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं मेरठ एसएसपी नितिन तिवारी ने बुधवार को रैली स्थल पर ड्यूटी प्वांइट चेक किए और सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

जानकारी देते एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेयी.

एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेयी ने बताया कि रैली के दौरान हाईवे पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा. हाईवे पर जाम की स्थिति न हो, इसके लिए गंगनहर की पटरी पर भी वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा. एसपी ने बताया कि रैली में आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग बनाई गई है. सुरक्षा-व्यवस्था के लिए छह एसपी और10 एएसपी की ड्यूटी लगाई गई है.

एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेयी ने बताया कि इसके अलावा 30 सीओ और 70 थाना प्रभारी रैली स्थल पर मुस्तैद रहेंगे. 1500 सिपाही, 200 महिला पुलिसकर्मी और 500 दारोगा और हेड कांस्टेबल, 110 ट्रैफिक पुलिसकर्मी ट्रैफिक-व्यवस्था में मुस्तैद रहेंगे. एसपी ने बताया कि पांच कंपनी अर्धसैनिक बल और आरएएफ के अलावा 10 कंपनी पीएसी भी तैनात रहेगी.आसपास के जिलों से भी पुलसि फोर्स को सुरक्षा-व्यवस्था में लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details