मेरठ:जनपद में प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 2013-14 में बने कांशीराम आवास योजना में घोटाले की शिकायतें मिली हैं, जिस पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.
मेरठ पहुंचे ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का बयान, कहा- कांशीराम योजना में घोटाले की मिली शिकायतें
उत्तर प्रदेश के मेरठ में प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने जनपद के कांशीराम आवास योजना की गुणवत्ता पर सवाल उठाए और इसके साथ ही जांच के आदेश भी दिए हैं.
कांशीराम आवास योजना में जांच के आदेश
- ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मेरठ में बने कांशीराम आवास योजना और प्रधानमंत्री योजना के तहत बने आवासों पर जांच बैठा दी है.
- ऊर्जा मंत्री ने कहा कि गरीबों के लिए चलाई जा रही योजनाओं में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
- उन्होंने कहा कि दोनों ही योजनाओं में निर्माण की गुणवत्ता को लेकर शिकायतें मिल रही है.
- श्रीकांत शर्मा ने कहा कि अपात्रों को आवास दिए जाने की शिकायतें मिली है.
- इन सभी शिकायतों के मद्देनजर ऊर्जा मंत्री ने जिलाधिकारी को जांच के आदेश दिए है.
कन्या सुमंगला योजना का दिया तोहफा
श्रीकांत शर्मा ने शुक्रवार को कन्या सुमंगला योजना के तहत 740 बच्चों को लाभान्वित किया. इस कार्यक्रम का आयोजन मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सभागार में किया गया, धनतेरस के दिन सरकार ने बेटियों को कन्या सुमंगला योजना के तहत तोहफा प्रदान किया. उन्होंने बताया कि अयोध्या में इस बार धूमधाम से दीपावली मनाई जाएगी, योगी सरकार आने के बाद प्रदेश में त्योहार धूमधाम से मनाए जा रहे हैं. साथ ही कहा कि सरकार होली बरसाने में, जन्माष्टमी मथुरा में और अब दीपावली अयोध्या में मनाने जा रही है.