उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ के हुमायूं नगर में लगे महापौर सुनीता वर्मा के लापता के पोस्टर, जानिए क्या है मामला..

यह पूरा मामला मेरठ नगर निगम के वार्ड 36 स्थित हुमायूं नगर और मोमिन नगर का है. यहां रालोद कार्यकर्ता यूनुस सैफी और उसके कुछ साथियों ने क्षेत्र की बदहाली को लेकर मेयर लापता के पोस्टर चस्पा कर दिए हैं. इसी बीच वार्ड 36 में टूटी सड़कें, टूटी पुलिया और जगह-जगह गंदगी, जलभराव को लेकर रालोद कार्यकर्ता यूनुस सैफी के नेतृत्व में मोहल्ले वासियों ने खूब हंगामा भी किया.

मेरठ के हुमायूं नगर में लगे महापौर सुनीता वर्मा के लापता के पोस्टर, जानिए क्या है मामला..
मेरठ के हुमायूं नगर में लगे महापौर सुनीता वर्मा के लापता के पोस्टर, जानिए क्या है मामला

By

Published : Oct 31, 2021, 9:42 PM IST

मेरठ:मेरठ में बहुजन समाज पार्टी से जीतकर सपा की साइकिल पर सवार होने वाली महापौर सुनीता वर्मा पर अनदेखी का आरोप लगा है. इसके चलते हुमायूं नगर में कुछ लोगों ने महापौर के लापता होने के पोस्टर चस्पा कर दिए हैं. पोस्टर में लिखा है कि 'मेरठ की महापौर 2017 से लापता है'.

मेरठ के हुमायूं नगर में लगे महापौर सुनीता वर्मा के लापता के पोस्टर, जानिए क्या है मामला..

यह भी पढ़ें :हस्तिनापुर में गंगा उत्सव के दौरान विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में वन विभाग

जी हां ! यह पूरा मामला मेरठ नगर निगम के वार्ड 36 स्थित हुमायूं नगर और मोमिन नगर का है. यहां रालोद कार्यकर्ता यूनुस सैफी और उसके कुछ साथियों ने क्षेत्र की बदहाली को लेकर मेयर लापता के पोस्टर चस्पा कर दिए हैं.

इसी बीच वार्ड 36 में टूटी सड़कें, टूटी पुलिया और जगह-जगह गंदगी, जलभराव का आरोप लगाया गया. कहा गया कि क्षेत्र में विकास कार्य नहीं कराया गया. इसे लेकर रालोद कार्यकर्ता यूनुस सैफी के नेतृत्व में मोहल्ले वासियों ने खूब हंगामा भी किया.

उधर, मेयर सुनीता वर्मा ने भी इस पूरे मामले में अपना पक्ष रखा. कहा कि शहर का कोई ऐसा वार्ड नहीं होगा जहां विकास कार्य नहीं हुए हों. वार्ड-36 में उनकी जानकारी में दो करोड़ से अधिक के काम हुए हैं. उन्होंने दावा किया कि केवल राजनीति से प्रेरित होकर इस तरह के पोस्टर लगाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details