मेरठ:समूचा हिंदुस्तान आजकल राममय है. हर तरफ राम नाम की धुन है. वहीं डाकघरों में भी आजकल राम नाम की छटा बस देखते ही बनती है. जिले में डाक विभाग ने रामायण प्रसंग से जुड़े हुए 11 डाक टिकट जारी किए हैं. सीता स्वयंवर से लेकर रावण वध तक का जिक्र भी इन डाक टिकटों में किया गया है. रामायण प्रसंग से जुड़े हुए इन डाक टिकटों की खरीद में लोग खासा दिलचस्पी दिखा रहे हैं.
डाक विभाग ने रामायण प्रसंग से जुड़े हुए 11 डाक टिकट जारी किए हैं. इन डाक टिकटों में सीता स्वयंवर, रावण वध, शबरी प्रसंग, भरत मिलाप, संजीवनी बूटी, सुंदरकांड का प्रसंग और राम दरबार के प्रसंग का जिक्र किया गया है. डाक विभाग के अधिकारी इन डाक टिकटों को लेकर खासा उत्साहित हैं. इन डाक टिकटों की कीमत 5 रुपये से लेकर 15 रुपये तक है. वहीं 11 डाक टिकटों का ये समूह 65 रुपये में एक साथ खरीदा जा सकता है.