मेरठ:जनपद मेंपोस्टल डिपार्टमेंट अब नई शुरुआत यहां करने जा रहा है. जी हां लोगों को अब अपने किसी भी समान की पैकिंग करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि डाक विभाग खुद ही ग्राहकों के पार्सल की पैकिंग डाकघर में करेगा. इसके लिए स्पोर्ट्स आईटम को लेकर डाक विभाग मेरठ के उधमियों से संपर्क साधा है. उन्हें खुद से जोड़ने का प्रयास कर रहा है.
डाक विभाग के प्रवर अधीक्षक अनुराग निखारे ने बताया कि अब मेरठ में भी पार्सल पैकिंग सेवा डाक विभाग देने जा रहा है. इसके मद्देनजर मेरठ कैंट समेत कई डाकघर तैयार हैं. उन्होंने बताया कि मेरठ के अलावा और भी कई जनपद उनके क्षेत्र में आते हैं तो ऐसे में उन सभी स्थानों पर पोस्टल डिपार्टमेंट अब अपने उपभोक्ताओं के लिए पैकिंग की सुविधा भी देगा. इससे ग्राहकों का खर्च कम होगा. साथ ही तय समय पर आपका पार्सल भी पहुंच जाएगा. जबकि पैकिंग व्यवस्था के लिए भी इधर-उधर परेशान होने की अब जरूरत नहीं पड़ेगी.