मेरठः रविवार की देर रात हुई हल्की बारिश के बाद वायु प्रदूषण में गिरावट आई थी. 24 घंटे बाद ही वायु प्रदूषण फिर से बढ़ने लगा है. मंगलवार को फिर से एयर क्वालिटी इंडेक्स में बढ़ोतरी हुई और एक्यूआई बढ़कर 144 हो गया. सोमवार को यह गिरकर 83 पर आ गया था. नमी बढ़ने के कारण सुबह और शाम के समय धुंध गहरी होने की संभावना जतायी जा रही है.
एक दिन की राहत, फिर से बढ़ने लगा प्रदूषण - हल्की बारिश
मेरठ जिले में एयर क्वालिटी इंडेक्स में फिर से बढ़ोतरी होने से अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है. हल्की बारिश के बाद प्रदूषण कम हुआ था. 300 से ऊपर चल रहा एक्यूआई गिरकर 83 पर आ गया था. मंगलवार को फिर से इसमें बढ़ोतरी देखी गई.
हवा के कारण भी बढ़ता है प्रदूषण
विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश कुछ ही स्थानों पर हुई. हवा भी तेज चली. इस वजह से प्रदूषण का स्तर कम हो गया. मंगलवार को हवा की गति कम रही. इस कारण धूल के कण एक बार फिर से जमा होने लगे और एक्यूआई में इजाफा हो गया.
निर्माण कार्य के कारण प्रदूषण
सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. आरएस सेंगर का कहना है कि प्रदूषण बढ़ने के कई कारण सामने आ रहे हैं. हाईवे पर कई स्थानों पर निर्माण चल रहा है. वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. वाहनों की बढ़ती संख्या से शहर के अंदर और बाहर भी जाम की स्थिति बनी रहती है. वाहनों का विषैला धुआं भी प्रदूषण बढ़ने का कारण बन रहा है.
सात दिन में ये रहा AQI-
तारीख | AQI |
17 नवंबर | 144 |
16 नवंबर | 83 |
15 नवंबर | 373 |
14 नवंबर | 397 |
13 नवंबर | 315 |
12 नवंबर | 256 |
11 नवंबर | 252 |