मेरठः विशेषज्ञों का कहना है कि धान की पराली जलाए जाने से धुआं वातावरण में फैल रहा है. जिस कारण स्मॉग का असर दिखाई दे रहा है. स्मॉग की वजह से हवा प्रदूषित हो रही है. इसका असर सांस और दमा के रोगियों में देखने को मिल रहा है. फिलहाल विशेषज्ञ प्रदूषित हवा से सचेत रहने की सलाह दे रहे हैं.
मेरठ: धान की पराली के साथ पेस्टिसाइड जलने से हवा हो रही जहरीली - स्मॉग का असर
देश की राजधानी दिल्ली के साथ अब मेरठ भी प्रदूषण से अक्षूता नहीं है. धान की पराली के साथ पेस्टिसाइड जलने से हवा जहरीली हो रही है, एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है.
पढ़ें-मेरठ: सिद्धि पाने के लिए मिट्टी में दबाई गर्दन, पुलिस ने हिदायत देकर छोड़ा
वायुमंडल में फैल रही विषैली हवा
मेरठ भी इस जहर से अछूता नहीं है. यहां भी स्मॉग का असर दिखाई दे रहा है. आर. एस. सेंगर ने बताया कि पराली जलाने की वजह से जो कीटनाशक फसल के दौरान छिड़काव किए जाते हैं, वह भी पराली के साथ जल रहे हैं, जिस कारण विषैली हवा वायुमंडल में फैल रही है.
पराली जलाने की वजह से कार्बन डाइऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड जैसी विषैली गैसों के अलावा कीटनाशक रसायन की विषैली गैस भी हवा में उड़ रही है. इनकी वजह से हवा प्रदूषित हो रही है. यह हवा मानव स्वास्थ्य पर विपरीत असर डाल रही है.
प्रदूषण है ग्लोबल वार्मिंग का कारण
इस तरह का प्रदूषण ग्लोबल वार्मिंग का कारण भी बन रहा है. उन्होंने बताया कि इस समय सुबह और शाम के समय स्मॉग का असर दिखाई दे रहा है. नमी अधिक होने की वजह से धूल के कण ऊपर नहीं जा पा रहे हैं. ये धूल के कण नीचे हवा में ही अपनी परत जमा रहे हैं, जिस कारण हवा विषैली हो रही है. कार्बन कणों की परत छाए रहने की वजह से स्माग दिखाई देता है.
पराली से बनती है बिजली
प्रो. आर. एस. सेंगर ने बताया कि किसानों को अपने धान की फसल की पराली को नहीं जलाना चाहिए. पराली का इस्तेमाल खाद आदि बनाने में किया जा सकता है. जिससे जमीन की उर्वरा शक्ति भी बनी रहेगी. उन्होंने बताया कि आजकल पराली का इस्तेमाल बिजली उत्पादन में भी किया जाने लगा है.