उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग कल, मेरठ में 13,35,065 मतदाता करेंगे मतदान

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में सोमवार को मेरठ में भी मतदान होना है. कोरोना महामारी के बीच निष्पक्ष मतदान कराने के साथ कोरोना प्रोटोकॉल के तहत पोलिंग टीम बूथों के लिए रवाना की जा चुकी हैं. जिले की 479 ग्राम पंचायतों के 13,35,065 मतदाता सोमवार को प्रत्याशियों की किस्मत पर मुहर लगाएंगे.

पंचायत चुनाव का तीसरे चरण का मतदान कल
पंचायत चुनाव का तीसरे चरण का मतदान कल

By

Published : Apr 25, 2021, 3:04 PM IST

मेरठ : उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दो चरणों का मतदान हो चुका है. सोमवार को तीसरे चरण का मतदान होने जा रहा है. कोरोना महामारी के बीच निष्पक्ष मतदान कराना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है. रविवार को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत पोलिंग टीम बूथों के लिए रवाना की गई हैं.

मेरठ जिले की बात करें तो यहां 479 ग्राम पंचायतों में मतदान होने जा रहा है. जिले की तीन तहसीलों की कुल 479 ग्राम पंचायतों में 13 लाख 35 हजार 65 मतदाता हैं, जो 479 ग्राम प्रधान, 6373 ग्राम पंचायत सदस्य, 11 क्षेत्र पंचायत के 884 सदस्यों और 33 जिला पंचायत सदस्यों के पद के लिए मतदान करेंगे.

मतदान करने के लिए मास्क लगाना जरूरी

कोरोना संक्रमण को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक निर्देश दिए हुए हैं. पोलिंग बूथों पर जहां पोलिंग टीम और सुरक्षा कर्मियों को मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं मतदाताओं को भी मास्क लगाकर आने की सलाह दी गई है.

148 सेक्टर 35 जोन में बंटा गया जिला

जिले में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए जिले के ग्रामीण इलाके को 148 सेक्टर और 35 जोन में बांटा गया है. इन सभी सेक्टर में मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानि आरएन पाल ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए 30 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 10 जोनल मजिस्ट्रेट रिजर्व रखे गए हैं. जनपद में 872 मतदान केंद्रों पर 2351 बूथ बनाये गए हैं. मतदान में गड़बड़ी और सुरक्षा के लिहाज से सभी जगह भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है.

चुनावी मैदान में कितने प्रत्याशी

मेरठ जिले की 33 जिला पंचायत सदस्य की सीटों पर 451 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. इसके साथ ही 479 ग्राम प्रधान पद के लिए 3011 प्रधान प्रत्याशी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. इसके साथ ही जिले के 11 ब्लॉक के 884 क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों के लिए 3031 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. जबकि ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 2667 प्रत्याशियों की भाग्य का फैसला वोटर करेंगे. खास बात ये भी है कि विभिन्न गांवों में बड़ी संख्या में ग्राम पंचायत सदस्यों और बीडीसी सदस्यों का निर्विरोध भी चयन हो गया है. मेरठ जिले में जिला पंचायत के 33 वार्डों में से 12 वार्ड ऐसे हैं जिनमें 15 से ज्यादा प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. तीन वार्डो में से 8-8 प्रत्याशी एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं.

माननीयों के चहेते नहीं मैदान में

इस बार जिला पंचायत चुनाव की खास बात ये है कि किसी भी पार्टी ने माननीयों के चहेतों और परिजनों को जिला पंचायत के टिकट नहीं दिए गए. जिससे जिला पंचायत चुनाव पहले से ज्यादा रोमांचित हो गया है. हालांकि पार्टी हाईकमान के निर्देश पर सभी नेता और माननीय अपने अपने क्षेत्रों के प्रत्याशियों की जीत की अपील की है. बीजेपी पहले ही पार्टी पदाधिकारियों, विधायकों, सांसदों के परिजनों को टिकट देने के लिए मना कर चुकी थी. सभी 33 वार्डो पर 451 प्रत्याशियों ने 24 अप्रैल शाम तक वोट की अपील की है. जिले के 13,35, 065 मतदाता सोमवार को मतदान कर अपने प्रत्याशी का चयन करेंगे. जिनकी गिनती 2 मई को की जाएगी.

जाने किस ब्लॉक में कितने प्रत्याशी

1-विकास खंड मेरठ

  • ग्राम प्रधान प्रत्याशी - 132
  • क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशी - 168
  • ग्राम पंचायत सदस्य प्रत्याशी - 126

2- विकास खंड रजपुरा

  • ग्राम प्रधान प्रत्याशी - 381
  • क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशी - 389
  • ग्राम पंचायत सदस्य प्रत्याशी - 243

3- विकास खंड खरखौदा

  • ग्राम प्रधान प्रत्याशी - 208
  • क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशी - 284
  • ग्राम पंचायत सदस्य प्रत्याशी - 205

4- विकास खंड माछरा

  • ग्राम प्रधान प्रत्याशी - 307
  • क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशी - 301
  • ग्राम पंचायत सदस्य प्रत्याशी - 393

5- विकास खंड दौराला

  • ग्राम प्रधान प्रत्याशी - 313
  • क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशी - 249
  • ग्राम पंचायत सदस्य प्रत्याशी - 559

6- विकास खंड जानीखुर्द

  • ग्राम प्रधान प्रत्याशी - 323
  • क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशी - 383
  • ग्राम पंचायत सदस्य प्रत्याशी - 235

7- विकास खंड सरधना

  • ग्राम प्रधान प्रत्याशी - 261
  • क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशी - 263
  • ग्राम पंचायत सदस्य प्रत्याशी - 194

8- विकास खंड मवाना

  • ग्राम प्रधान प्रत्याशी - 278
  • क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशी - 248
  • ग्राम पंचायत सदस्य प्रत्याशी - 155

9- विकास खंड परीक्षितगढ़

  • ग्राम प्रधान प्रत्याशी - 315
  • क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशी - 342
  • ग्राम पंचायत सदस्य प्रत्याशी - 367

10- विकास खंड रोहटा

  • ग्राम प्रधान प्रत्याशी - 234
  • क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशी - 183
  • ग्राम पंचायत सदस्य प्रत्याशी - 42

11- विकास खंड हस्तिनापुर

  • ग्राम प्रधान प्रत्याशी - 259
  • क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशी - 221
  • ग्राम पंचायत सदस्य प्रत्याशी - 148

इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनाव में स्वास्थ्य कर्मचारियों से ड्यूटी से यूपी फार्मासिस्ट फेडरेशन नाराज

ABOUT THE AUTHOR

...view details