उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: लॉकडाउन के दौरान गलियों में साइकिल से गश्त कर रही पुलिस - साइकिल से गश्त कर रहे पुलिसकर्मी

लॉकडाउन का पालन कराने के लिए मेरठ मेंं पुलिस ने एक नया कदम उठाया है. मेरठ पुलिस अब तंग गलियों में साइकिल से गश्त कर लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए मना कर रही है.

शाम को सा​इकिल से गश्त करने निकले पुलिसकर्मी
शाम को सा​इकिल से गश्त करने निकले पुलिसकर्मी

By

Published : Apr 11, 2020, 7:03 AM IST

मेरठ:लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए पुलिस अब तंग गलियों में साइकिल से गश्त कर रही है. पुलिस अधिकारियों का मानना है कि जिन गलियों में पुलिस की गाड़ी नहीं जा सकती वहां साइकिल से गश्त करना फायदेमंद साबित हो रहा है. छोटी गलियों में लोग घर के बाहर आ जाते हैं. पुलिस की गश्त होने के बाद अब लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं.

शाम को सा​इकिल से गश्त करने निकले पुलिसकर्मी
तंग गलियों में साइकिल से गश्तमेरठ में गंगानगर थाना पुलिस ने साइकिल से गश्त करने की शुरुआत की. थाना प्रभारी बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि ऐसी गलियां जहां पुलिस की गाड़ी नहीं जा सकती वहां साइकिल के जरिए गश्त की जा रही है.
शाम को सा​इकिल से गश्त करने निकले पुलिसकर्मी

लोगों से घर के अंदर ही रहने की अपील
पुलिस की टीम एक साथ निकलती है और कालोनी और थाने के ग्रामीण क्षेत्रों में गश्त करती है. साइकिल से गश्त करने वाली टीम उन गलियों में ही जाती है, जहां पुलिस की गाड़ी नहीं जा सकती. गलियों में अंदर तक गश्त कर पुलिस लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और लॉकडाउन के दौरान घर के अंदर ही रहने की अपील करती है.

शाम को सा​इकिल से गश्त करने निकले पुलिसकर्मी
थाना प्रभारी का कहना है कि साइकिल से गश्त का असर देखने को मिल रहा है. लोगों से अपील की जा रही है कि वह लॉकडाउन का पालन करें. उन्हें यह भी बताया जा रहा है कि यदि लॉकडाउन का उल्लंघन होगा तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details