उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: गरीबों को ठंड से बचाने के लिए पुलिस ने बढ़ाया हाथ, खुद की सैलरी से बांटे कंबल - पुलिसकर्मियों ने गरीबों में बांटे कंबल

उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस टीम ने गरीब और बेसाहय लोगों को कंबल का वितरण कर नेक कार्य का परिचय दिया है. खास बात यह है कि पुलिस ने ये कंबल अपने तनख्वाह के पैसों से बांटा है, ताकि गरीब कड़ाके की ठंड में ठिठुर न सकें.

पुलिसकर्मियों ने गरीबों में बांटे कंबल.
पुलिसकर्मियों ने गरीबों में बांटे कंबल.

By

Published : Dec 30, 2019, 11:17 AM IST

Updated : Dec 30, 2019, 11:46 AM IST

मेरठ: जिले में पुलिस गरीब और बेसहारा लोगों के लिए मददगार बन कर सामने आई है. कड़ाके की ठंड में रेहड़ी-पटरी पर सो रहे गरीबों को पुलिस ने कंबल बांटकर अपनी जिंदादिली का परिचय दिया. खास बात यह है कि पुलिस ने ये कंबल अपनी तनख्वाह के पैसों से बांटे हैं.

पुलिसकर्मियों ने गरीबों में बांटे कंबल.
  • शीतलहर के चलते तमाम ऐसे लोग हैं जिनके पास सर्दी को दूर करने के इंतजाम नहीं हैं.
  • सीओ संजीव देशवाल ने अपनी टीम के साथ गरीबों की मदद के लिए यह फैसला लिया.
  • सीओ ने सदर बाजार थाना अध्यक्ष विजय गुप्ता और आशु भारद्वाज के साथ गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया.
  • उन्होंने अपनी तनख्वाह से चंदा इकट्ठा कर इस नेक कार्य को किया.
  • जो भी असहाय व्यक्ति पालीथीन या फटे पुराने कपड़ों में लिपटा सो रहा था, पुलिस ने उसे कंबल ओढ़ाया.
Last Updated : Dec 30, 2019, 11:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details