उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: दौराला थाना क्षेत्र में सिपाही ने गोली मारकर की आत्महत्या - सिपाही ने गोली मारकर की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के मेरठ में दौराला थाना क्षेत्र की सकौती पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही हीरालाल ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल मौके पर पहुंचे आलाधिकारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 7, 2020, 10:40 AM IST

मेरठ: जिले के दौराला थाना क्षेत्र की सकौती पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही हीरालाल ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली. यह घटना शनिवार देर रात करीब एक बजे की है. सिपाही ​हीरालाल क्षेत्र में ड्यूटी कर वापस पुलिस चौकी पहुंचा और वहां सरकारी राइफल से गोली माकर उसने आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर एसपी सिटी और सीओ दौराला मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

सुसाइड करने वाला सिपाही घरेलू कलह के चलते काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार दौराला थाने की सकौती पुलिस चौकी पर जनपद बुलंदशहर के थाना बीबीनगर निवासी हीरालाल हेड कांस्टेबल के पद पर पिछले डेढ़ वर्ष से तैनात था. शनिवार की रात क्षेत्र में ड्यूटी करने के बाद उसने लगभग 1 बजे चौकी पर ही सरकारी राइफल से खुद को गोली मार ली.

जानकारी देते अखिलेश नारायण, एसपी सिटी.

गोली चलने की आवाज सुनकर चौकी पर तैनात अन्य पुलिसकर्मी जब तक मौके पर पहुंचे तब तक हीरालाल दम तोड़ चुका था. पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना आला अधिकारियों को दी. सूचना मिलने पर एसपी सिटी और सीओ दौराला मौके पर पहुंचे. घटना की जानकारी के बाद मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

शव को पंचनामा भरकर मोर्चरी भेज दिया गया है. घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है. जांच के बाद ही सुसाइड की वजह सामने आएगी.
-अखिलेश नारायण, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details