उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाहन चोरों की सक्रियता फिर बढ़ने पर सोतीगंज की दुकानों का सत्यापन शुरू - मेरठ की खबर हिंदी में

वाहन चोरों की सक्रियता बढ़ने पर मेरठ में सोतीगंज (Sotiganj Market) की दुकानों का सत्यापन पुलिस ने शुरू कर दिया है.

Etv bharat
सोतीगंज में सीओ कैंट रुपाली रॉय ने कराया दुकानों का सत्यापन.

By

Published : Aug 21, 2022, 4:05 PM IST

Updated : Aug 21, 2022, 7:35 PM IST

मेरठः चोरी के वाहनों के गोरखधंधे के लिए कुख्यात सोतीगंज (Sotiganj Market) पर एक बार फिर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू किया है. रविवार को भारी पुलिस बल के साथ सीओ रूपाली रॉय सोतीगंज पहुंची और दुकानों का सत्यापन शुरू करा दिया.

इस दौरान सोतीगंज की एक-एक दुकान की गहनता से जांच की गई. जांच की गई कि कहीं वाहन चोरी का गोरखधंधा तो नहीं चल रहा है. सीओ रूपाली रॉय की माने तो सूचना के बाद अभी फिलहाल दुकानों का सत्यापन किया गया है.

बता दें कि चोरी के वाहनों (stolen vehicles) के कारोबार के लिए कुख्यात सोतीगंज पर पुलिस ने एक बार फिर सख्ती की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि वाहन चोर फिर से सक्रिय हो गए हैं ऐसे में पुलिस ने एक बार फिर से इस बाजार पर सख्ती करनी शुरू कर दी है. सीओ रूपाली रॉय की माने तो सूचना के बाद अभी फिलहाल दुकानों का सत्यापन किया गया है. जल्द ही यहां के घरों का भी सत्यापन कराया जाएगा. इसके लिए मेगा अभियान चलाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः बांके बिहारी मंदिर घटना की जांच करेगी दो सदस्यीय समिति, 15 दिन में सौंपेगी रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः रंगरलिया मनाते हुए पकड़े गए बीजेपी नेता, पत्नी ने चलाईं चप्पलें

Last Updated : Aug 21, 2022, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details