मेरठ:जिले के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र में सुबह साढ़े सात बजे एक महिला नशे की हालत में मिली. महिला को अस्पताल ले जाया गया. यहां महिला ने बताया कि कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर उसके साथ दुराचार किया गया है. हालांकि, जब पुलिस ने पूरे मामले की पड़ताल की तो महिला के झूठ का खुलासा हो गया.
इसे भी पढ़ें- मेरठ: सड़क किनारे बेहोशी हालत में मिली महिला, बस ड्राइवर-कंडक्टर पर लगाया दुष्कर्म के आरोप
दरअसल, दुष्कर्म का मामला सामने आते ही पुलिस एक्टिव हो गई. इसके बाद पुलिस ने महिला के पति से पूछताछ की. आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले और महिला के मोबाइल नंबर के सीडीआर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई. जांच के दौरान पता चला कि 35 वर्षीय महिला का एक 8 साल का बच्चा है. तीन साल पहले अपने पति को छोड़कर यह थाना सरूरपुर के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ रहने लगी थी. बाद में उसके छोटे भाई के साथ रहने लगी थी. महिला मूलतः मिर्जापुर की रहने वाली है.
पूछताछ में पता चला कि महिला पहले भी घर छोड़कर कई बार चली गई है और शराब पीने की लती है. शनिवार दोपहर तीन बजे महिला घर से बिना बताए निकली थी. छानबीन से यह तथ्य पाया गया कि एक व्यक्ति का लोकेशन इस महिला के साथ ही एक स्थान पर है. पुलिस की जांच में जानकारी मिली कि वह व्यक्ति एक बर्खास्त फौजी है, जो बस चलवाता है.
महिला के मोबाइल के कॉल डिटेल्स से पता चला कि महिला ने खुद अपने मोबाइल से उस बर्खास्त फौजी को फोन किया था. इसके बाद महिला, बर्खास्त फौजी और बर्खास्त फौजी का एक साथी तीनों देवलोक कॉलोनी में एक साथ मिलकर एक स्थान पर शराब का सेवन किए. बाद में आपसी सहमति से उनके शारीरिक संबंध बने और फिर अगली सुबह नशे की हालत में दिल्ली रोड पर उन लोगों ने महिला को छोड़ दिया.
फिलहाल, पुलिस ने बर्खास्त फौजी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने भी उपरोक्त तथ्यों की पुष्टि की है. उसके साथी की तलाश के लिए टीम लगी है. इस घटना के संदर्भ में तथ्यों के आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.