मेरठ: भाजपा नेता के गोदाम में मिली नकली NCERT किताबों के मामले में पुलिस ने रविवार को मोहकमपुर स्थिति उस प्रिंटिंग प्रेस को भी सील कर दिया, जहां किताबों की प्रिंटिंग हो रही थी. पुलिस के मुताबिक गोदाम और प्रिंटिंग प्रेस से नकली किताबों के अलावा अन्य सामान बारामद किया गया है, जिसमें बिलबुक, रजिस्टर, लैटरहैड और विजिटिंग कार्ड भी शामिल हैं.
35 करोड़ रुपये तक की नकली किताबें छपीं
भाजपा नेता संजीव गुप्ता के गोदाम में शुक्रवार को एसटीएफ और थाना परतापुर पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी में 35 करोड़ रुपये की NCERT की नकली किताबें बरामद की गई थीं. इस मामले में गजरौला में भी छापेमारी की गई और वहां से भी नकली किताबें बरामद की गईं.
मामले में थाना परतापुर में आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिनमें से चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मुख्य आरोपी संजीव गुप्ता समेत अन्य चार आरोपी अभी फरार हैं. पुलिस की कार्रवाई रविवार को भी जारी रही. रविवार को पुलिस ने मोहकमपुर स्थित उस प्रिंटिंग प्रेस को भी सील कर दिया, जहां ये किताबें प्रिंट करने के बाद सप्लाई की जा रही थी.
बिलबुक और रजिस्टर से खुलेंगे कई राज
पुलिस ने थाना परतापुर क्षेत्र में अछरोडा मोड से काशी मार्ग पर स्थित गोदाम पर छापेमारी की. इस छापेमारी में कुल 890439, NCERT की नकली किताबें बरामद की गई. इसके अलावा 9 कंप्यूटर सीपीयू, प्रयोग की हुई 123 बिलबुक व 44 नई बिलबुक बरामद की हैं. मौके से ही 70 खाली लिफाफे टीएनएचके कम्पनी मार्का, दो लेटरपैड मेरठ सैक्योरिटी प्रेस, 7 डिब्बी विजिटिंग कार्ड टीएनएचके कम्पनी के बरामद किए गए हैं.