मेरठ : लिसाड़ी गेट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हुमायूं नगर में वसीम बेसमेंट के पीछे मस्जिद के पास एक खाली पड़े मकान से एक आरोपी को अवैध शस्त्र बनाते समय गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से भारी मात्रा में अवैध असलहे , तमंचे बनाने के विभिन्न उपकरण बरामद हुए हैं. आरोपी का नाम साबिर है. वह लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अलीबाग कॉलोनी का रहना वाला है. उसे रविवार रात करीब आठ बजे गिरफ्तार किया गया है.
मेरठ: पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार - illegal weapon factory
मेरठ में लिसाड़ी गेट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किया है. इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है, जिसके पास से भारी मात्रा में असलहे बरामद किए गए हैं.
एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया कि साबिर एक शातिर अपराधी है, जो एकांत स्थान चुनकर उसमें अवैध तमंचो का निर्माण कर उसका सप्लाई करता है. साबिर अवैध असलहा बनाने के जुर्म में पहले भी जेल जा चुका है. अभियुक्त साबिर चुनाव से पूर्व अवैध तमंचा अच्छे रुपयों में बेचने के लिए बना रहा था. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि साबिर अवैध तमंचे की फैक्ट्री चला रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने छापा मारकर आरोपी साबिर को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने आरोपी के पास से 11 अदद अवैध तमंचे, 39 अदद बैरल 315 बोर नवनिर्मित तमंचा बनाने के विभिन्न उपकरण हेड ग्रिल मशीन, डाई मशीन, आरा मशीन, रेती आदि मौके से बरामद किए है. आरोपी साबिर पर पांच आपराधिक मुकदमे दर्ज है.