मेरठ: पुलिस ने युवकों को गोली मारने का मामले का खुलासा कर दिया है. युवकों ने अपने भाई और दोस्त से खुद को गोली लगवाई थी. ऐसा उन्होंने अपने दुश्मनों को फंसाने के लिए किया था.
मेरठ: दुश्मनों को फंसाने के लिए युवकों ने रची थी ऐसी साजिश, पुलिस ने किया खुलासा - मेरठ समाचार
पुलिस ने थाना जानी क्षेत्र में युवकों को गोली मारने के मामले का खुलासा कर दिया है. एसएसपी ने बताया कि क्रॉस मुकदमा लिखवाने के चक्कर में आरोपियों ने खुद को गोली मारी थी. दोनों अपराधियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
गिरफ्तार आरोपी.
क्या है पूरा मामला:
- पूरा मामला थाना जानी क्षेत्र का का है.
- बीते दिनों पुलिस को सूचना मिली थी कि देर रात दो युवकों को गोली मारी गई है.
- घायलों को आस-पास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया.
- पुलिस ने जब इस पूरे मामले की गहनता से जांच की तो पाया कि दोनों आरोपियों ने खुद को गोली मारने की योजना बनाई थी.
दूसरे पक्ष पर क्रॉस एफआईआर दर्ज कराने के मकसद से आरोपियों ने खुद को गोली मारी थी. दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.
- नितिन तिवारी, एसएसपी