मेरठ: पुलिस प्रशासन ने CAA को लेकर शुक्रवार को हुए प्रदर्शन के दौरान हिसंक घटना को अंजाम देने वालों के पोस्टर जारी किए हैं. इन पोस्टरों को शहर के मुख्य चौराहों पर लगाया जाएगा. इस मामले में एसआईटी जांच करेगी.
- मेरठ पुलिस ने उपद्रव करने वाले दंगाइयों को चिन्हित कर उनके फोटो जारी किये हैं.
- पोस्टर जारी कर पुलिस ने अपना सीयूजी नंबर भी दिया है, जिन पर सूचना दी जा सकती है.
- पुलिस ने सूचना देने वालों के नाम और पता गुप्त रखने का आश्वासन दिया है.