मेरठ:जिले की पुलिस ने बीती रात सोतीगंज कबाड़ी बाजार में इकबाल कबाड़ी के गोदाम पर छापेमारी की. छापेमारी की इस कार्रवाई से कबाड़ी वालों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मौके से चोरी की लग्जरी गाड़ियों के इंजन और स्पेयर पार्ट्स बरामद कर कबाड़ी वाले इकबाल को हिरासत में ले लिया है. बता दें कि सोतीगंज क्षेत्र में पुराने पार्ट्स बेचने की आड़ में चोरी हुई गाड़ियों का कटान किया जाता है. जिसके चलते मेरठ का सोतीगंज चोरी की गाड़ियों के लिए एशिया की सबसे बड़ी मंडी बन चुका है. पुलिस गोदाम को सील कर इकबाल कबाड़ी से पूछताछ कर रही है.
लग्जरी गाड़ियों की चोरी होने पर की गई कार्रवाई
शुक्रवार देर रात एएसपी कैंट और एफएसएल ईंचार्ज ने सबसे बड़े कारोबारी इकबाल कबाड़ी के गोदाम और अन्य दुकानों पर छापेमारी की. इस दौरान न सिर्फ कारोबार से सबन्धित रजिस्टर चेक किए गए, बल्कि मौके पर खड़ी गाड़ियों और इंजनों समेत सभी स्पेयर्स की जानकारी मांगी गई. इस दौरान इकबाल कबाड़ी के गोदाम में पुलिस को 50 से अधिक इंजन मिले, जिनको एफएसएल टीम ने चेक किया. जल्द ही इन वाहनों के चैसिस नंबर की रिपोर्ट एफएसएल टीम एएसपी को सौंपेगी. जिससे ऐसे अवैध कटान करने वालों पर बड़ी कार्यवाही की जा सके.