उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: पुलिस ने होटल में मारा छापा, आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए युवक-युवतियां - थाना जानी क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस ने बुधवार को थाना जानी क्षेत्र में स्थित एक होटल में छापा मारा. इस दौरान तकरीबन 12 जोड़े आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए. पुलिस ने होटल संचालक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शूरू कर दी है.

मेरठ में पुलिस ने होटल में मारा छापा.

By

Published : Nov 13, 2019, 10:50 PM IST

मेरठ: थाना जानी क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून हाईवे स्थित एक होटल पर पुलिस ने बुधवार को छापा मारा. इस दौरान आपत्तिजनक हालत में कई युवक-युवती मिले. कई युवतियां स्कूल यूनिफार्म में भी थी. पुलिस की इस कार्रवाई से होटल में हड़कंप मच गया.

एसपी देहात ने जानकारी दी.

दरअसल, एनएच-58 पर जानी थाना पुलिस व सीओ सरधना ने सूचना के आधार पर हाईवे-इन नाम के एक होटल में छापा मारा. पुलिस टीम ने होटल के कमरों से आपत्तिजनक स्थिति में तकरीबन 12 जोड़े पकड़े हैं.

ये भी पढ़ें: मेरठ: नेशनल महिला एथलीट समेत पति के साथ मारपीट, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने इस छापेमारी के बाद होटल संचालक को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं पकड़े गए युवक-युवतियाों को पुलिस थाने लेकर पहुंची है, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details