मेरठ:सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में पुलिस ने शिकायत पर एक कैफे में स्थानीय लोगों की मदद से छापा मारकर आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है. वहीं बंद कमरे में युवक-युवती को भी पकड़ा है. कुछ स्कूली छात्र छात्राएं भी इस दौरान मिले. इस पर स्थानीय लोगों ने वहां जमकर हंगामा किया और कार्रवाई की मांग की.
स्थानीय पार्षद ने की थी शिकायत :पुलिस ने स्थानीय पार्षद की शिकायत पर कैफे में छापा मारा. पार्षद उत्तम सैनी ने आरोप लगाया कि कैफे में अक्सर छात्र छात्राएं स्कूली ड्रेस में पहुंचते हैं. इसके अलावा स्थानीय लोगों ने भी पुलिस से सामने आरोप लगाया कि आए दिन युवक यहां हंगामा करते हैं. इससे पहले जनवरी में भी इस कैफे में पुलिस ने छापा मारा था. तब भी काफी आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई थी.
कैफे में मिली आपत्तिजनक सामग्री, शराब की बोतलें :पुलिस ने छापे के दौरान मौके से युवक-युवती को पकड़ा है. कैफे में नाबालिग छात्राएं और कुछ युवक भी थे. पुलिस के पहुंचते ही सभी भाग निकले. पुलिस को कैफे से आपत्तिजनक सामग्री, शराब की बोतलें, एनर्जी ड्रिंक आदि भी मिली हैं. थाना सिविल लाइंस प्रभारी ने बताया कि कैफे के मैनेजर को पुलिस ने हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है. इस बारे में एडीएम सिटी को अवगत कराया गया है.