उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छात्रों की शर्मनाक हरकत से गांव का हर शख्स दंग, कहा टीचर से आई लव यू बोलने वालों को मिले सबक - सोशल मीडिया

मेरठ में महिला टीचर के साथ छात्रों ने जो हरकत की वह बेहद शर्मनाक और कतई माफी योग्य नहीं है. ऐसे उदंड छात्रों को दंड मिलना ही चाहिए. इस घटना से शिक्षिका के गांव के लोगों में खासी नाराजगी है. बहरहाल मामले में पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है. स्कूल प्रशासन आरोपी छात्रों का नाम स्कूल से काटने का दावा किया गया है. देखना होगा कि छात्रों को पुलिस और समाज से क्या सबक मिलता है.

c
c

By

Published : Nov 29, 2022, 11:18 AM IST

Updated : Nov 29, 2022, 11:49 AM IST

मेरठ :महिलाटीचर के साथ तीन छात्रों के द्वारा की गई शर्मनाक हरकत के बाद से गांव में लोगों में नाराजगी है, गुस्सा है. हालांकि गांव के अधिकतर लोग इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से बचते रहे. फिर भी लोगों में कहीं न कहीं ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर आक्रोश है. ईटीवी भारत की टीम ने सोमवार को गांव पहुंचकर इस मु्ददे पर लोगों के मन की टोह ली तो लोगों की बातों में आक्रोश और मन की टीस दोनों से झलकी. वहीं टीचर को आई लव यू कहने के मामले में पुलिस लगातार आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है. हालंकि सभी आरोपियों तक पुलिस अभी नहीं पहुंच सकी है.

बता दें, मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र के राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज की एक स्कूल टीचर को कुछ छात्रों ने खूब परेशान किया जा रहा था. शिक्षिका ने कई मर्तबा इस बाबत प्रिंसिपल ओमवीर सिंह से लड़कों की शिकायत की थी, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. नतीजतन किसी ने टीचर से अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अब मामला तूल पकड़ गया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुछ स्टूडेंट्स अपनी स्कूल की एक अध्यापिका से बार बार आई लव यू बोलते हैं. ऐसी ही वीडियो क्लासरूम के अंदर का भी है. उसमें भी उदंड छात्र गुरु शिष्य की मर्यादा को लांघते दिख रहे हैं. क्लासरूम में ही टीचर पर छात्र फब्तियां कस रहे हैं. क्लासरूम में अन्य छात्राएं भी हैं. टीचर का आरोप है कि क्लासरूम में कक्षा 12वीं के बच्चे ग्राउंड और क्लासरूम में अक्सर अश्लील कमेंट करते थे. बहरहाल इस मामले में टीचर की शिकायत पर एक लड़की समेत 4 छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस अभी सभी आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है. इधर, प्रधानाचार्य ओमवीर सिंह का कहना है कि तीनों आरोपी लड़कों का स्कूल से नाम काट दिया गया है. वहीं स्कूल में मोबाइल लाने के प्रतिबंध में कोई ठोस जवाब नहीं दे सके.

शिक्षिका से शर्मनाक हरकत करने पर ग्रामीणों ने रखी बात.


इधर, अपनी शिक्षिका बेटी के साथ हुई घटना से उनकी मां सहमी हुई हैं. उन्होंने ईटीवी भारत से सिर्फ इतना बोला कि माता पिता से बढ़कर गुरु होता है, लेकिन उनकी बेटी के साथ जो बदतमीजी हुई है उससे उनकी बेटी आहत और बेहद दुखी है. अध्यापिका के भाई ने कहा कि अगर स्कूल प्रशासन या कोई स्टाफ गंभीरता दिखाता तो उनकी बहन को ऐसा अपमान न होता. ग्राम प्रधान के ताऊ ने कहा कि यह बेहद ही गंभीर मामला है. पूरा गांव, गांव की बेटी के अपमान से आहत है. इस घटना ने गुरु शिष्य की परंपरा को कलंकित किया है. गुरु के साथ शर्मनाक हरकत बर्दाश्त नहीं की जा सकती है. इसके अलावा गांव के बुजुर्ग छात्रों की गलती पर दुखी भी हैं और रोष भी जता रहे हैं. बुजुर्गों का कहना है कि गलती तो गलती है. इस हरकत से गांव के नाम को ठेस पहुंची है. ऐसे लोगों को सजा मिलनी जरूरी है, ताकि समाज में पुनः कोई दूसरी ऐसी घटना न हो.

यह भी पढ़ें : स्वामी प्रसाद मौर्य के निजी सचिव रहे अरमान के एक और जालसाज साथी को STF ने किया गिरफ्तार

Last Updated : Nov 29, 2022, 11:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details