मेरठ :महिलाटीचर के साथ तीन छात्रों के द्वारा की गई शर्मनाक हरकत के बाद से गांव में लोगों में नाराजगी है, गुस्सा है. हालांकि गांव के अधिकतर लोग इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से बचते रहे. फिर भी लोगों में कहीं न कहीं ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर आक्रोश है. ईटीवी भारत की टीम ने सोमवार को गांव पहुंचकर इस मु्ददे पर लोगों के मन की टोह ली तो लोगों की बातों में आक्रोश और मन की टीस दोनों से झलकी. वहीं टीचर को आई लव यू कहने के मामले में पुलिस लगातार आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है. हालंकि सभी आरोपियों तक पुलिस अभी नहीं पहुंच सकी है.
बता दें, मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र के राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज की एक स्कूल टीचर को कुछ छात्रों ने खूब परेशान किया जा रहा था. शिक्षिका ने कई मर्तबा इस बाबत प्रिंसिपल ओमवीर सिंह से लड़कों की शिकायत की थी, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. नतीजतन किसी ने टीचर से अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अब मामला तूल पकड़ गया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुछ स्टूडेंट्स अपनी स्कूल की एक अध्यापिका से बार बार आई लव यू बोलते हैं. ऐसी ही वीडियो क्लासरूम के अंदर का भी है. उसमें भी उदंड छात्र गुरु शिष्य की मर्यादा को लांघते दिख रहे हैं. क्लासरूम में ही टीचर पर छात्र फब्तियां कस रहे हैं. क्लासरूम में अन्य छात्राएं भी हैं. टीचर का आरोप है कि क्लासरूम में कक्षा 12वीं के बच्चे ग्राउंड और क्लासरूम में अक्सर अश्लील कमेंट करते थे. बहरहाल इस मामले में टीचर की शिकायत पर एक लड़की समेत 4 छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस अभी सभी आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है. इधर, प्रधानाचार्य ओमवीर सिंह का कहना है कि तीनों आरोपी लड़कों का स्कूल से नाम काट दिया गया है. वहीं स्कूल में मोबाइल लाने के प्रतिबंध में कोई ठोस जवाब नहीं दे सके.