पुलिस की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा मेरठः जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर पुलिस लाठीचार्ज करती हुई दिख रही है. हालांकि पुलिस अधिकारियों की मानें तो झगड़े की सूचना पर पुलिस पहुंची थी. इसके बाद आरोपियों ने पीआरवी पर हमला कर दिया और फिर पुलिस ने एक्शन लिया.
पुलिस के मुताबिक, मेडिकल थाना क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज परिसर के पीछे कर्मचारी आवास बने हैं. इन कर्मचारी आवास में लोग डीजे बजाकर नए साल का जश्न मना रहे थे. इसी डांस प्रोग्राम के दौरान दो पक्षों में झगड़ा हो गया. मामले की सूचना पर मेडिकल थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
झगड़े के दौरान पुलिस को मौके पर देखकर लोगों ने पीआरवी वैन पर हमला कर दिया. हमले के दौरान पुलिस वैन का शीशा टूट गया. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने हालात पर काबू पाने के लिए बल प्रयोग किया. वहीं झगड़ा कर रहे युवक-युवतियों का कहना है कि बिना महिला पुलिसकर्मियों के पुलिस ने जश्न मना रहे लोगों पर लाठियां भांजी, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें भी आई हैं.
इस दौरान शिवानी नामक युवती लहूलुहान हो गई. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में झगड़ा करने वाले दोनों पक्षों के लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और अब वीडियो के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त करके जेल भेजने की तैयारी है.