उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, देखें VIDEO - मेरठ में पुलिस

मेरठ जिले में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर लठियां बरसा रही है. वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि झगड़े सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी.

etv bharat
मेडिकल थाना क्षेत्र

By

Published : Jan 2, 2023, 2:56 PM IST

पुलिस की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

मेरठः जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर पुलिस लाठीचार्ज करती हुई दिख रही है. हालांकि पुलिस अधिकारियों की मानें तो झगड़े की सूचना पर पुलिस पहुंची थी. इसके बाद आरोपियों ने पीआरवी पर हमला कर दिया और फिर पुलिस ने एक्शन लिया.

पुलिस के मुताबिक, मेडिकल थाना क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज परिसर के पीछे कर्मचारी आवास बने हैं. इन कर्मचारी आवास में लोग डीजे बजाकर नए साल का जश्न मना रहे थे. इसी डांस प्रोग्राम के दौरान दो पक्षों में झगड़ा हो गया. मामले की सूचना पर मेडिकल थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

झगड़े के दौरान पुलिस को मौके पर देखकर लोगों ने पीआरवी वैन पर हमला कर दिया. हमले के दौरान पुलिस वैन का शीशा टूट गया. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने हालात पर काबू पाने के लिए बल प्रयोग किया. वहीं झगड़ा कर रहे युवक-युवतियों का कहना है कि बिना महिला पुलिसकर्मियों के पुलिस ने जश्न मना रहे लोगों पर लाठियां भांजी, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें भी आई हैं.

इस दौरान शिवानी नामक युवती लहूलुहान हो गई. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में झगड़ा करने वाले दोनों पक्षों के लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और अब वीडियो के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त करके जेल भेजने की तैयारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details