मेरठ:कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने के लिए पूरे देश को 15 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन किया गया है. इस कारण दिहाड़ी मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट आ गया है. वहीं जिले की पुलिस कानून-व्यवस्था के साथ गरीबों को उनके घर पर खाना पहुंचा रही है. पुलिस के इस काम को देखकर इलाके के और लोग भी गरीब परिवार की मदद के लिए आगे आ रहे हैं.
मेरठ: लाॅकडाउन में गरीब परिवारों का सहारा बनी पुलिस, घर पहुंचा रही खाना - लाॅकडाउन में गरीबों के घर खाना पहुंचा रही पुलिस
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में लाॅकडाउन के दौरान पुलिस गरीब परिवारों को उनके घर पर खाना पहुंचा रही है. वहीं अब इलाके के लोग भी गरीब परिवारों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं.
लाॅकडाउन में भूखे गरीबों का सहारा बनी पुलिस
जिले के रविंद्रपुरी में एक परिवार पिछले दो दिन से राशन की किल्लत झेल रहा था. इस कारण बच्चे और महिलाएं दो दिन से भूखे थे. मदद के लिए लोगों ने 112 नंबर पर फोन किया. इसके बाद थाना सदर बाजार पुलिस ने इनके घर खाना पहुंचाया. साथ ही आने वाले दिनों में राशन की व्यवस्था करने का जिम्मा लिया है.