मेरठ: जनपद के परीक्षितगढ़ में हुए जघन्य हत्याकांड के मामले में पुलिस ने लाश का धड़ बरामद कर अंतिम संस्कार तो करा दिया लेकिन अभी तक सिर की तलाश जा री है. तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस लाश के गायब सिर की तलाश नहीं कर पाई है. सिर की तलाश में पुलिस ने अब बड़ी-बड़ी मशीनों का सहारा लिया है. इतना ही नहीं इलाके एक नाले में भी पुलिस जेसीबी मशीन सीवर सेक्शन मशीन से तलाश में जुटी है.
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि 27 सितम्बर को सिर कटा शव बरामद हुआ था. लेकिन डेड बॉडी का सिर अभी तक नहीं मिल पाया है. कईयों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. गर्ल फ्रेंड एंगल भी मामले सामने आया है. लेकिन अभी पुष्टि नहीं है. इस बिंदु पर भी जांच की जा रही है. एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि परिजनों ने अज्ञात में तहरीर दी है. आसपास के इलाकों में सिर को लेकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. कई लोगों से मारपीट और रंजिश के चलते मृतक पर भी मुकदमे दर्ज किए गए है. लेकिन जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. मृतक के परिजन अक्षय का कहना है कि सिर की तलाश की जा रही है. उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी. उन्होंने बताया कि उनका भाई खेतीबाड़ी का काम देखता था.