मेरठ: शहर में हुई हिंसा मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. हिंसा के दौरान पुलिस पर फायरिंग करने वालों की शिनाख्त की गई है, जिसमें पुलिस ने अनीस, फैजल और नईम पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है. बता दें कि पुलिस ने इन तीनों पर 20 हजार रुपये का इनाम रखा था. मेरठ के थाना लिसाड़ी क्षेत्र में 20 दिसंबर को हिंसा हुई थी.
25 दिसंबर को मेरठ पुलिस ने वीडियो जारी किया था, जिसमें कुछ युवक पुलिस के ऊपर गोली चला रहे थे. पुलिस ने बताया कि खोजबीन के बाद इन तीनों युवकों की पहचान कर ली गई है. मेरठ पुलिस ने तीन आरोपियों पर 20-20 हजार का इनाम रखा था. पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी पीएफआई से जुड़े हैं.