उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में दंपती से लूट फर्जी निकली: प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने ही कराई पति की हत्या; 6 महीने पहले हुई थी शादी - बेवफा पत्नी को जेल

शादी के छह माह बाद ही पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटा दिया. मेरठ पुलिस ने महिला के मोबाइल की काॅल डिटेल और प्रेमी के कुबूलनामे की कड़ियां जोड़कर दंपती से फर्जी लूट और मर्डर मामले का पर्दाफाश कर दिया है.

म

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 29, 2023, 1:56 PM IST

Updated : Dec 29, 2023, 3:54 PM IST

मेरठ में दंपती से हुई फर्जी लूट की जानकारी देते एसएसपी मेरठ रोहित सजवाण.

मेरठ : थाना सरूरपुर में शादी के छह माह बाद ही अपने पति को रास्ते के हटाने के लिए पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर शूटर के माध्यम से हत्या करवा दी. किसी को शक न इसके लिए पत्नी ने लूट की साजिश रच डाली, लेकिन कहावत है अपराधी कितनी भी चालकी करे, लेकिन कोई न कोई क्लू जरूर छूट जाता है. इस मामले में जब महिला की मोबाइल की कॅाल डिटेल खंगाली गई तो पूरा सच सबके सामने आ गया. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए महिला व उसके प्रेमी को सलाखों के पीछे भेज दिया है.

बता दें, बीत गुरुवार शाम 7.30 बजे के आसपास कुशावली में नहर की पटरी के पास बाइक से जा रहे दंपती अरुण पुत्र सतवीर व पत्नी अर्चना के साथ लूटपाट की घटना सामने आई थी. अरुण मूलरूप से बागपत, बड़ौत के तेवड़ी का रहने वाला था. अरुण नीशो कंपनी में मैनेजर था. वह अपनी ससुराल सरधना गया था. जहां से पत्नी अर्चना के साथ बड़ौत लौट रहा था. नहर के पास पहुंचने पर बाइक सवार आए और पीछे से गोलियां चला दी थीं. गोली अरुण को लगी और अस्पताल ले जाते वक्त उसकी रास्ते में मौत हो गई. इस घटाना में अर्चना के जेवर और पैसे बाइक सवार लूटकर भाग गए थे. हालांकि इस वारदात में अर्चना को जरा सी खरोंच भी नहीं आई. यही बात पुलिस को शक में डाल रही थी.

पुलिस के अनुसार अर्चना ने परिजनों को फोन कर बताया था कि बदमाशों ने हमला किया और फायरिंग कर हमें लूट लिया. मौके पर पुलिस और दोनों घरों से परिजन पहुंचे थे. सरेआम दंपती से लूट और हत्या की घटना की जांच शुरू हुई तो सबके मोबाइल चेक किए गए और रूट के सीसीटीवी देखे गए. पुलिस ने अर्चना के मोबाइल की सर्विलांस पर लिया तो पुलिस को पूरी कहानी पता चल गई. पुलिस ने इस मामले में उसके प्रेमी को उठाया तो उसने पूरा सच उगल दिया. इसके बाद अर्चना को हिरासत में लिया गया तो उसने भी कहानी उगल दी.

अरुण के घरवालों ने बताया कि अर्चना प्री प्लानिंग करके घर से चली थी. बीते 22 जून को अरुण की शादी अर्चना से हुई थी, कुल 6 महीने हुए थे. गुरुवार सुबह 11.30 बजे अरुण पत्नी अर्चना के साथ बुलेट पर घर से सरधना दवाई लेने आया था. अर्चना जिद कर रही थी कि आज ही दवा दिलाने ले चलो. जबरन अरुण की ऑफिस से छुट्‌टी कराकर वो मायके लेकर गई. बहू अपने सारे जेवर, सोना लेकर मायके गई थी, ताकि वो प्रेमी के साथ भाग सके.

पत्नी ने सुनाई थी ये झूठी कहानी : मौके पर पहुंची पुलिस परिजनों को अर्चना ने बताया था कि पीछे से बाइक पर आए बदमाशों ने अरुण का मोबाइल छीनकर रजवाहे में फेंक दिया. इसके बाद उसका पर्स लेकर आभूषण छीनने शुरू किए तो अरुण ने विरोध किया. इस पर बदमाशों ने अरुण के सिर व सीने में गोली मार दी और फरार हो गए. बताया कि यहां हाईवे से दो सौ मीटर पहले पीछे से बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने बुलेट को ओवरटेक करके रोक लिया और हमें रोक कर तमंचा तान दिया था.

पांच साल से था अफेयर : एसएसपी मेरठ रोहित सजवाण ने बताया कि अर्चना ने प्रेमी सौरभ संग मिलकर दो शार्प शूटर हायर किए। दोनों ने योजनाबद्ध तरीके से अरुण की हत्या कराई। अर्चना व सौरभ का पांच साल से प्रेम प्रसंग था। दोनों के खिलाफ मुकदमा हुआ है।

यह भी पढ़ें : छह जिलों को बनाना था 'उड़ता पंजाब', झोंका 20 करोड़ का नशा, सारी प्लानिंग ऐसे हो गई तबाह...

Meerut News: नाले के पास खून से लथपथ मिला युवक, परिजनों ने लगाया दोस्त पर आरोप

Last Updated : Dec 29, 2023, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details