उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, दो गिरफ्तार - vehicle thief gang exposed

उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से सात बाइक भी बरामद की है.

etv bharat
मीडिया से बातचीत करते एसपी देहात

By

Published : Jan 1, 2020, 7:09 PM IST

मेरठ: जिले की परीक्षितगढ़ पुलिस ने बुधवार को वाहन चोरों के गिरोह का खुलासा करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को आरोपियों के पास से चोरी की सात बाइक बरामद हुई है.

मीडिया से बात करते एसपी देहात.

वाहन चोर गिरफ्तार
मेरठ की परीक्षितगढ़ पुलिस ने बुधवार को एक वाहन चोर गिरोह के दो चोरों को गिरफ्तार किया. पुलिस को आरोपियों के पास से सात बाइक भी बरामद हुई है. एसपी देहात का कहना है कि पकड़े गए वाहन चोर बेहद शातिर हैं, उनमें से एक के खिलाफ तो बारह से भी अधिक मुकदमे दर्ज हैं. वहीं बदमाशों का एक साथी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है. आरोपियों की पहचान सिखेड़ा निवासी शुभम और सौंदत्त निवासी आमिर के रूप में हुई है.

इसे भी पढ़ें:- मेरठ एसपी के पाकिस्तान वाले बयान पर दो खेमों में बंटी भाजपा

आरोपी जिले भर में वाहन चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. आरोपी आमिर के खिलाफ लगभग बारह से अधिक और शुभम के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हैं. आरोपियों का एक साथी रितिक फरार है, जिसकी तलाश जारी है. पकड़े गए दोनों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है.
-अविनाश पांडेय, एसपी देहात

ABOUT THE AUTHOR

...view details