मेरठ: जिले के थाना लिसाड़ी क्षेत्र में पुलिस नेब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा किया है. दरअसल, रईस ने एक हजार रुपये के लिए बलबीर की हत्या की थी. घटना को अंजाम देने के बाद रईस ने पिता और बहनोई के साथ मिलकर शव को संदूक में भरकर फेंका था. वहीं पुलिस ने रईस समेत आरोपी पिता और बहनोई को गिरफ्तार कर लिया है.
मेरठः एक हजार रुपये के लिए की गई थी बलबीर की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा - मेरठ में ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा
तीन दिन पहले जिले में हुई हत्या का पुलिस ने गुत्थी सुलझाते हुए खुलासा किया है. दरअसल, रईस नामक युवक ने एक हजार रुपये के लिए बरबीर हत्या की थी.
मेरठ ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा.
क्या है पूरा मामला
- पुलिस ने प्रेस वार्ता कर रविवार को ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा किया.
- 3 दिन पहले थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के समर गार्डन में संदूक के अंदर एक व्यक्ति की डेड बॉडी मिली थी.
- जब पुलिस ने बॉडी की शिनाख्त की तो मृतक की पहचान बलबीर के रूप में हुई.
- तहकीकात के बाद पुलिस की हाथों एक बिजली का बिल लगा, जिसे ट्रेस करते हुए पुलिस मुख्य आरोपी तक पहुंच गई.
- पुलिस अधिकारियों के अनुसार रईस ने अपने पिता और बहनोई के साथ मिलकर 1000 के लिए बलवीर की हत्या को अंजाम दिया था.