मेरठ: जिले के थाना लिसाड़ी क्षेत्र में पुलिस नेब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा किया है. दरअसल, रईस ने एक हजार रुपये के लिए बलबीर की हत्या की थी. घटना को अंजाम देने के बाद रईस ने पिता और बहनोई के साथ मिलकर शव को संदूक में भरकर फेंका था. वहीं पुलिस ने रईस समेत आरोपी पिता और बहनोई को गिरफ्तार कर लिया है.
मेरठ ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा.