उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: BSF जवान की हत्या का खुलासा, पत्नी ने देवर से करायी थी कत्ल - मेरठ में BSF जवान की हत्या

मेरठ में मंगलवार को एक बीएसएफ जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने खुलासा करते हुए जवान के भाई और पत्नी को गिरफ्तार किया है.

etvbharat
पुलिस गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jan 23, 2020, 1:37 AM IST

मेरठ:मंगलवार को थाना परीक्षितगढ़ के गांव दुर्वेशपुर में हुए बीएसएफ जवान की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया. पुलिस ने हत्या के आरोपी जवान के छोटे भाई और पत्नी को गिरफ्तार किया है.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी.


पुलिस ने जवान के छोटे भाई गुल्लू उर्फ गुलाब को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने हत्या करने की बात कबूल ली. पुलिस के अनुसार गुलाब और जवान की पत्नी के बीच अवैध संबंध होने के चलते उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया. पत्नी का आरोप है कि उसका पति उसे यातनाएं देता था. इससे परेशान होकर उसने अपने देवर के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनायी थी.

दुर्वेशपुर निवासी संजीव कुपवाड़ा श्रीनगर में बीएसएफ में जीड़ी कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात था. घटना के कुछ दिनों पहले ही वह अवकाश पर अपने घर आया हुआ था. मंगलवार को वह अपनी पत्नी के साथ खेत पर गया था. इसी दौरान उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

पत्नी ने अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसके पति संजीव को गोली मारे जाने की बात कही थी. जब जांच पड़ताल की तो कई चीजें सामने आयी. पत्नी और भाई गुलाब से हुई पूछताछ के बाद घटना से पर्दा उठ गया. गुलाब ने स्वीकार कर लिया कि उसने ही गोली मारकर अपने भाई की हत्या की थी. गुलाब और गीतांजलि के बीच करीब एक साल से अवैध संबंध थे. गीतांजलि ने ही गुलाब को बताया था कि उसका पति कैसे उसे यातनाएं देता था. पुलिस ने वह तमंचा भी बरामद कर लिया है, जिससे गोली मारकर हत्या की गई.
अखिलेश भदौरिया,सीओ सदर

ABOUT THE AUTHOR

...view details