मेरठ: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद लगातार बढ़ रही है. रोजाना औसतन 200 लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं. इस हालात पर काबू पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस विभाग से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने की अपील की है. इस पर पुलिस ने मास्क नहीं पहनने वालों और सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. गुरुवार को थाना सिविल लाइन, थाना नौचन्दी, थाना मेडिकल समेत महानगर में चेकिंग की.
मास्क नहीं पहना तो पुलिस का 'चाबुक' पड़ेगा सहना, ऐसे रहें सावधान - मास्क के खिलाफ पुलिस का अभियान
मेरठ जिले में कोरोना के लगातार केस बढ़ रहे हैं. इसके बाद से पुलिस ने चेकिंग तेज कर दी है. गुरुवार को शहर के कई थानों की पुलिस ने मास्क को लेकर चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान शादी समारोहों में जा रहे लोगों को भी पुलिस ने सबक सिखाया.
बरातियों को पढ़ाया पाठ, दो गज की दूरी-मास्क है जरूरी
इन दिनों शादियों का सीजन भी चल रहा है. कोरोना को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने शादी में दूल्हा-दुल्हन पक्ष के 50-50 मेहमानों को समारोह में शामिल होने की अनुमति दी है. मेरठ पुलिस ने बुधवार रात में 100 से ज्यादा शादी समारोहों का जायजा लिया. अधिकतर जगहों पर ज्यादातर बराती और मेहमान बिना मास्क के मिले. इस पर पुलिस ने उनका चालान काटा और "दो गज दूरी, मॉस्क है जरूरी" का पाठ पढ़ाया.
कटने लगा चालान तो बुलेट वाले बाबू को याद आई मम्मी
पुलिस शादियों में जाने वाले मेहमानों की भी निगरानी कर रही है. बुधवार को एक युवक अपनी नई-नवेली दुल्हन को बुलेट पर बैठाकर शादी समारोह में जा रहा था. दंपति ने मास्क नहीं पहन रखा था. पुलिस ने दोनों को रोका और चालान के 500 रुपये जमा करने को कहा. युवक ने पैसे नही होने की बात कहकर अपनी मम्मी को बुला लिया. माताजी भी बिना मास्क लगाए मौके पर पहुंच गईं. इसके बाद पुलिस ने पूरे परिवार की क्लास लगाई और मास्क के फायदे बताए. हालांकि, इन सभी को नसीहत देकर छोड़ दिया गया.