मेरठ: यूपी और उत्तराखंड सरकार में विभागों के चैयरमेन जैसे अहम पद दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने धर दबोचा है. पकड़े गए ठग अब तक लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके हैं. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 1 करोड़ 30 लाख रुपये बरामद किये गए हैं. वहीं पीएसी हेड कांस्टेबल गिरफ्त से बाहर है. कई महीनों से ठगी के मामले पुलिस के संज्ञान में आ रहे थे. इसको लेकर पुलिस काफी सतर्क हो गई और मामले की जांच में जुट गई थी.
मेरठ: पुलिस ने पकड़े ठग, प्रलोभन देकर करते थे ठगी - ठगों में पीएसी हेडकांस्टेबल
जिले में उद्योगपति से करोड़ों की ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार में बड़े पदों का प्रलोभन देकर ठगी करते थे. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि शातिर ठगों ने अब तक 5 से 10 करोड़ रुपये की ठगी कर चुके है.
पुलिस ने पकड़े ठग, प्रलोभन देकर करते थे ठगी
ठगी करने वालों का हुआ खुलासा
- सत्ता का प्रलोभन दिखाकर उद्योगपति से ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
- कई अन्य सफेदपोश भी जांच के घेरे में हैं.
- मेरठ से लेकर लखनऊ तक जालसाजों का नेटवर्क फैला हुआ है.
- ठगों में पीएसी हेडकांस्टेबल भी शामिल है.
- शातिर ठग अब तक 5 से 10 करोड़ रुपये की उद्योगपति से ठगी कर चुके हैं.
- एसएसपी नितिन तिवारी ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया.
- गिरफ्तार आरोपियों के पास से 1 करोड़ 30 लाख रुपये बरामद किये गए हैं.