मेरठ: पुलिस ने सेंट्रल मार्केट में ज्वैलर्स शोरूम में हुई लाखों की लूट की घटना का खुलासा कर दिया है. इस घटना में शामिल चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि दो बदमाश अभी फरार है. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूटी गई नकदी के अलावा सोना, चांदी भी बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक घटना को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने एक क्राइम सीरियल को देखकर योजना बनाई थी.
थाना नौचंदी क्षेत्र की सेंट्रल मार्केट में 17 दिसंबर को रतिराम ज्वैलर्स के शोरूम में बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार और एसएसपी अजय साहनी ने पुलिस लाइन में संयुक्त प्रेसवार्ता के दौरान लूट की घटना का खुलासा किया था. एडीजी ने बताया कि लूट के खुलासे के लिए पुलिस और क्राइम ब्रांच की चार टीमों को लगाया गया था. इसी दौरान पुख्ता जानकारी जुटाते हुए पुलिस ने गैंग के सरगना अक्षय उर्फ विक्की के अलावा लूट में शामिल रांझा, मधुर वर्मा और सचिन को गिरफ्तार किया है.