उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: लूट की वारदात का पुलिस ने किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार - मेरठ पुलिस

मेरठ में ज्वैलर्स शोरुम में हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ETV BHARAT
लूट की वारदात का पुलिस ने किया खुलासा.

By

Published : Jan 16, 2020, 9:43 PM IST

मेरठ: पुलिस ने सेंट्रल मार्केट में ज्वैलर्स शोरूम में हुई लाखों की लूट की घटना का खुलासा कर दिया है. इस घटना में शामिल चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि दो बदमाश अभी फरार है. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूटी गई नकदी के अलावा सोना, चांदी भी बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक घटना को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने एक क्राइम सीरियल को देखकर योजना बनाई थी.

लूट की वारदात का पुलिस ने किया खुलासा.

थाना नौचंदी क्षेत्र की सेंट्रल मार्केट में 17 दिसंबर को रतिराम ज्वैलर्स के शोरूम में बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार और एसएसपी अजय साहनी ने पुलिस लाइन में संयुक्त प्रेसवार्ता के दौरान लूट की घटना का खुलासा किया था. एडीजी ने बताया कि लूट के खुलासे के लिए पुलिस और क्राइम ब्रांच की चार टीमों को लगाया गया था. इसी दौरान पुख्ता जानकारी जुटाते हुए पुलिस ने गैंग के सरगना अक्षय उर्फ विक्की के अलावा लूट में शामिल रांझा, मधुर वर्मा और सचिन को गिरफ्तार किया है.

पुलिस को बदमाशों के पास से पिस्टल और तमंचा बरामद हुआ है. एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए सभी बदमाश और उनके फरार साथी दिल्ली के रहने वाले हैं. गिरोह का सरगना अक्षय उर्फ विक्की मूल रूप से मेरठ के खंदक बाजार का रहने वाला है. विक्की पहले मेरठ में एक सोने की दुकान में काम करता था. 5 साल पहले ही उसका परिवार दिल्ली में शिफ्ट में हो गया था. इसी दौरान विक्की क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने लगा और सट्टेबाजी में उसे करीब 26 लाख रुपए का कर्जा हो गया था, जिसे चुकाने के लिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया.

इसे भी पढ़ें-

लूट को अंजाम देने के बाद सभी बदमाशों ने अपना हुलिया बदल लिया था. पुलिस ने योजना के तहत आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
- प्रशांत कुमार, एडीजी मेरठ जोन

ABOUT THE AUTHOR

...view details