मेरठ : जिले के इतिहास में हुई सबसे बड़ी वारदात मणप्पुरम फाइनेंस कंपनी में गोल्ड लूट का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. लालकुर्ती थाना क्षेत्र के पुलिस ने पचास-पचास हजार के तीन इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से लूट का लगभग 3 किलो सोना भी बरामद किया गया है.
मेरठ : 10 किलो सोना लूट कांड में शामिल 50-50 हजार के तीन इनामी चढ़े पुलिस के हत्थे - cmyogi
जिले में 21 फरवरी को लालकुर्ती थाना क्षेत्र स्थित बेगमपुर चौराहे पर मणप्पुरम फाइनेंस कंपनी में हुई 10 किलो सोना लूटकांड में पुलिस ने फरार चल रहे तीन अन्य आरोपियों को धर दबोचा है.
यह तीनों अभियुक्त मेरठ में अब तक की सबसे बड़ी लूट में शामिल थे. तीनों अभियुक्तों के पास से लूटा हुआ सोना बरामद किया गया है. इन लोगों ने 21 फरवरी को सरेआम 5 करोड़ रुपये के सोने की लूट को अंजाम दिया था.
23 फरवरी को मेरठ पुलिस ने इस कांड का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया था. उनके पास से साढ़े 8,00,000 रुपये भी बरामद किए गए थे.
मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार का कहना है कि जल्द ही शेष अभियुक्तों को और बाकी बचा सोना भी बरामद कर लिया जाएगा.