उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस ने एक अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. छापेमारी के दौैरान पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया.

दो अभियुक्त गिरफ्तार.

By

Published : Oct 5, 2019, 11:18 PM IST

मेरठ: जनपद की पुलिस ने काम अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से फैक्ट्री संचालित करने वाले दो अभियुक्त भूरा और हारून को गिरफ्तार कर लिया है. छापे के दौरान पुलिस ने तमंचे और बाकी अवैध शस्त्र बनाने का सामान बरामद किया है.

अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़.

पुलिस की छापेमारी
पुलिस और परिषद ने मुखबिर की सूचना पर थाना परीक्षत गढ़ क्षेत्र से खजूरी गांव में का जिओ के कब्रिस्तान के पास वाले जंगल में छापेमारी करते हुए एक अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. दोनों गिरफ्तार अभियुक्त अवैध शस्त्रों की सप्लाई मेरठ से बाहर के क्षेत्रों में करते थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही की है.

एसपी देहात मेरठ अविनाश पांडे का कहना है कि गिरफ्तार अभियुक्त काफी शातिर हैं. इन्हें पुलिस के हर गतिविधियों की जानकारी रहती है. गिरफ्तार अभियुक्तों का एक लंबा अपराधिक इतिहास है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details