मेरठःजिले में पुलिस ने मंगलवार को कपड़ा व्यापारी से 10 लाख रुपये मांगने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने व्हाट्सएप कॉल और व्हाट्सएप मैसेज के जरिए व्यापारी से रंगदारी मांगी थी. साथ ही बदमाशों ने रंगदारी न देने पर जान से मारने और अगवा करने की धमकी भी दी थी. रंगदारी मांग जाने के बाद से पूरे परिवार में दहशत थी.
बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि गर्लफ्रेंड होने और खर्चे बढ़ने की वजह से उन्होंने कपड़ा व्यापारी अनिल जैन से रंगदारी मांगी थी. रंगदारी मांगने से पहले बदमाशों ने एक व्यक्ति से लूट की थी. उसी लूट के मोबाइल से व्यापारी को व्हाट्सएप कॉल और मैसेज किए थे. पुलिस ने सर्विलांस की मदद से दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर किया है. साथ ही पुलिस ने इनके कब्जे से मोबाइल, सिम कार्ड और बाइक बरामद की है. पुलिस का कहना है कि इन बदमाशों के खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं.
गर्लफ्रेंड के खर्चे ने आशिक को बनाया लुटेरा, पुलिस ने धर दबोचा - कपड़ा व्यापारी अनिल जैन
मेरठ में पुलिस ने रंगदारी मांगने का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने बताया कि गर्लफ्रेंड होने और खर्चे बढ़ने के कारण उसने लूट का काम शुरू किया.
मेरठ पुलिस