मेरठ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लव जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाने के दावे कर रही है. इसके बावजूद लव जिहाद एवं धर्मांतरण की घटनाएं थमने का नाम नही ले रही हैं. ताजा मामला थाना नौचंदी इलाके के शास्त्री नगर का है, जहां एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के लोगों पर बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है. शास्त्री नगर के एक कोचिंग सेंटर में पढ़ रही छात्रा को समुदाय विशेष के युवकों ने न सिर्फ बहला फुसलाकर अगवा कर लिया, बल्कि उसको दिल्ली के निजामुद्दीन भेज दिया है. हिन्दू छात्रा के अगवा होने की खबर मिली तो हिन्दू संगठनों ने थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया है. थाने में नारेबाजी करते हुए आरोपी युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. मामला बढ़ता देख पुलिस ने आनन फानन में मुकदमा दर्ज कर छात्रा को अगवा करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मेरठ: छात्रा को अगवा कर धर्म परिवर्तन की कोशिश, दो आरोपी गिरफ्तार - love jihad case in meerut
यूपी के मेरठ जिले में लव जिहाद का एक और मामला सामने आया है, जहां एक छात्रा को दूसरे समुदाय के युवक ने नाम बदलकर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. परिजनों ने छात्रा के कोचिंग से अगवा होने की सूचना पुलिस को दी. मामले की तहरीर मिलने पर पुलिस ने दो अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
छात्रा को अगवा कर धर्म परिवर्तन की कोशिश
युवती के परिजनों की ओर से थाना नौचंदी में गुमशुदगी दर्ज कराई गई है. मामला सामने आने के बाद हिन्दू सगठनों से जुड़े लोग भी थाने पहुंच गए और इस मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की.
एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह का कहना है कि इस मामले में दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उनकी निशानदेही पर युवती की बरामदगी के लिए एक टीम दिल्ली भेज दी गई है.