उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: छात्रा को अगवा कर धर्म परिवर्तन की कोशिश, दो आरोपी गिरफ्तार - love jihad case in meerut

यूपी के मेरठ जिले में लव जिहाद का एक और मामला सामने आया है, जहां एक छात्रा को दूसरे समुदाय के युवक ने नाम बदलकर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. परिजनों ने छात्रा के कोचिंग से अगवा होने की सूचना पुलिस को दी. मामले की तहरीर मिलने पर पुलिस ने दो अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

छात्रा को अगवा कर धर्म परिवर्तन की कोशिश
छात्रा को अगवा कर धर्म परिवर्तन की कोशिश

By

Published : Feb 3, 2021, 11:03 AM IST

मेरठ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लव जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाने के दावे कर रही है. इसके बावजूद लव जिहाद एवं धर्मांतरण की घटनाएं थमने का नाम नही ले रही हैं. ताजा मामला थाना नौचंदी इलाके के शास्त्री नगर का है, जहां एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के लोगों पर बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है. शास्त्री नगर के एक कोचिंग सेंटर में पढ़ रही छात्रा को समुदाय विशेष के युवकों ने न सिर्फ बहला फुसलाकर अगवा कर लिया, बल्कि उसको दिल्ली के निजामुद्दीन भेज दिया है. हिन्दू छात्रा के अगवा होने की खबर मिली तो हिन्दू संगठनों ने थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया है. थाने में नारेबाजी करते हुए आरोपी युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. मामला बढ़ता देख पुलिस ने आनन फानन में मुकदमा दर्ज कर छात्रा को अगवा करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी देते महानगर अध्य्क्ष हिन्दू जागरण मंच
छात्रा को प्रेम जाल में फंसायाथाना नौचंदी इलाके के शास्त्रीनगर निवासी व्यक्ति की बेटी सेंट्रल मार्केट के कोचिंग सेंटर में पढ़ने जाती है, जहां शास्त्रीनगर के सेक्टर 12 का रहने वाला मोहमद अमान कोचिंग पढ़ाते हैं. परिजनों का आरोप है कि मोहम्मद अमान ने छात्र अमन के साथ मिलकर न सिर्फ अपना नाम बदल लिया, बल्कि छात्रा को प्रेमजाल में फंसा लिया. परिजनों ने थाने में तहरीर देकर बताया कि मंगलवार को दोनों आरोपियों ने छात्रा को सेंट्रल मार्केट में बुलाया था. मोबाइल की सीडीआर से हुआ खुलासादोनों युवक छात्रा को लेकर दिल्ली पहुंच गए और उसे दिल्ली छोड़कर आ गए. देर शाम तक छात्रा घर नही पहुंची तो परिजनों में हड़कंप मच गया. स्वजनों ने शहर में सभी जगह छात्रा की तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया, जिसके बाद परिजनों ने थाने तहरीर देकर छात्रा को बरामद करने की गुहार लगाई. छात्रा के लापता होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने छात्रा के मोबाइल की सीडीआर निकलवाई तो उसमें मोहम्मद अमान और अमन के मोबाइल नंबरों पर बात होना पाया गया. हिन्दू संगठनों ने थाने का किया घेरावछात्रा के साथ लव जिहाद की जानकारी हिन्दू संगठनों को लगी तो बड़ी संख्या में हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता थाने पहुंच गए. जहां उन्होंने थाने का घेराव कर जमकर नारेबाजी की. हिन्दू संगठनों ने छात्रा की बरामदगी और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. मामला बढ़ता देख पुलिस ने आनन फानन में मोहम्मद अमान और अमन को हिरासत में ले लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि छात्रा को दिल्ली में छिपाया हुआ है, जिसके बाद पुलिस की एक टीम छात्रा की बरामदगी के लिए दिल्ली भेज दी गई है.छात्रा को फोन करके बुलायापरिजनों के मुताबिक मंगलवार को उनकी बेटी के मोबाइल पर किसी का फोन आया, जिसके बाद युवती कोचिंग जाने को कहकर घर से चली गई. कोचिंग क्लास खत्म होने के बाद भी युवती घर पर नहीं पहुंची, जिसके बाद परेशान होकर परिजनों ने उसकी खोज शुरू की. युवती के परिजनों के मुताबिक उसके मोबाइल पर दूसरे समुदाय के किसी लड़के का फोन आया था, जिसके बाद से वह लापता है.

युवती के परिजनों की ओर से थाना नौचंदी में गुमशुदगी दर्ज कराई गई है. मामला सामने आने के बाद हिन्दू सगठनों से जुड़े लोग भी थाने पहुंच गए और इस मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की.

एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह का कहना है कि इस मामले में दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उनकी निशानदेही पर युवती की बरामदगी के लिए एक टीम दिल्ली भेज दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details