उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: बस में सवार यात्रियों के चुरा लेते थे लैपटॉप, पुलिस ने किया गिरफ्तार - शातिर चोर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. ये चोर बस में सवार होकर यात्रियों के महंगे लैपटॉप चुरा लेते थे. इनके गैंग के अन्य सथियों की तलाश जारी है.

लैपटॉप चोर गैंग गिरफ्तार.

By

Published : Sep 19, 2019, 11:44 PM IST

मेरठ:जिले में पुलिस ने ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जो बस में सवार होकर यात्रियों के महंगे लैपटॉप चुरा लेता था. पुलिस ने आरोपियों के पास से चुराए गए 40 लैपटॉप बरामद किये हैं. पुलिस का कहना है कि इनके दो अन्य साथियों की गिरफ्तारी होने पर चोरी के और भी लैपटॉप बरामद हो सकते हैं. पकड़े गए आरोपियों में एक दुकानदार भी शामिल है जो चोरी के लैपटॉप के पार्टस अलग करके बेचता था.

मामले की जानकारी देते एसपी सिटी.

जानिए क्या है पूरा मामला

  • पुलिस ने ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जो बस में सवार होकर यात्रियों के महंगे लैपटॉप चुरा लेता था.
  • पुलिस का कहना है कि चेकिंग के दौरान भैसाली बस अड्डे के पास से थाना प्रभारी सदर बाजार ने एक संदिग्ध को रोककर जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से लैपटॉप मिला.
  • सख्ती से पूछने पर उसने बताया कि यह लैपटॉप उसने बस में सवार एक यात्री से चुराया है.
  • पूछताछ में उसने पुलिस को अपना नाम सलीम उर्फ खरगोश निवासी श्यामनगर थाना लिसाड़ी गेट बताया.
  • सलीम ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथी इकबाल और शहजाद के साथ मिलकर बस में सवार यात्रियों के लैपटॉप चुराते हैं.
  • ये लोग चोरी की यह वारदात मेरठ से गाजियाबाद और दिल्ली के बीच करते थे.
  • प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी बस में लैपटॉप चोरी उस वक्त करते थे जब लैपटॉप का मालिक मोबाइल पर व्हाटसएप या किसी अन्य काम में व्यस्त हो जाता था.
  • लैपटॉप चुराने के बाद ये लोग बीच रास्ते में कहीं भी उतर जाते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details