मेरठ: जिले में इन दिनों चोरी की अनोखी वारदातें सामने आ रही हैं. यहां एक्टिवा सवार युवक घर के बाहर सूख रहे महिलाओं और युवतियों के कपड़े चोरी कर रहा है. कपड़े चुराने की यह करतूत CCTV कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर युवक को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि इसका एक साथी दो दिन पहले गिरफ्तार हो चुका है. पुलिस पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
बढ़ रही कपड़े की चोरी
आपको बता दें कि मंगलवार को महानगर के थाना सदर बाजार से महिलाओं के कपड़े चुराने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया था. आकाश नाम का यह शख्स शहर के विभिन्न इलाकों में घूम कर घरों के बाहर सूख रहे महिलाओं और युवतियों के कपड़े चोरी कर लेता था. आरोपी कपड़े चोरी की एक दो नहीं बल्कि 10 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. महिलाओ के कपड़े चोरी करने की कई घटनाएं CCTV कैमरे में कैद हुई हैं. पुलिस ने सोमवार को एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन आकाश नाम के इस शख्स की पहचना नहीं हो पाने की वजह से पकड़ में नहीं आया था.
इसे भी पढ़ें- नौकरी पर गया था पति, घर से पत्नी को उठा ले गए बदमाश