उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिलाओं के कपड़े चोरी करने वाला पकड़ा गया दूसरा चोर - महिलाओं के अंडर गारमेंट्स चोरी

मेरठ में कुछ दिनों पहले महिलाओं के कपड़े चुराने वाले चोर को गिरफ्तार किया था. वहीं पुलिस ने अब उसके दूसरे साथी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Mar 17, 2021, 2:41 AM IST

मेरठ: जिले में इन दिनों चोरी की अनोखी वारदातें सामने आ रही हैं. यहां एक्टिवा सवार युवक घर के बाहर सूख रहे महिलाओं और युवतियों के कपड़े चोरी कर रहा है. कपड़े चुराने की यह करतूत CCTV कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर युवक को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि इसका एक साथी दो दिन पहले गिरफ्तार हो चुका है. पुलिस पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

बढ़ रही कपड़े की चोरी

आपको बता दें कि मंगलवार को महानगर के थाना सदर बाजार से महिलाओं के कपड़े चुराने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया था. आकाश नाम का यह शख्स शहर के विभिन्न इलाकों में घूम कर घरों के बाहर सूख रहे महिलाओं और युवतियों के कपड़े चोरी कर लेता था. आरोपी कपड़े चोरी की एक दो नहीं बल्कि 10 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. महिलाओ के कपड़े चोरी करने की कई घटनाएं CCTV कैमरे में कैद हुई हैं. पुलिस ने सोमवार को एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन आकाश नाम के इस शख्स की पहचना नहीं हो पाने की वजह से पकड़ में नहीं आया था.

इसे भी पढ़ें- नौकरी पर गया था पति, घर से पत्नी को उठा ले गए बदमाश

CCTV फुटेज से हुआ खुलासा

साथी के जेल जाने के बाद भी उसके हौंसले इतने बुलन्द थे कि उसने घर के बाहर सूख रहे कपड़ों की चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था. यहां उसकी शक्ल के साथ पूरी करतूत CCTV के कैद हो गई. घर की महिलाओ को कपड़े चोरी होने का पता चला तो सबकी चिंता बढ़ गई. महिलाओ ने आशंका जताई कि उनके कपड़ों पर तंत्र क्रिया करने के लिए चोरी किए जा रहे हैं.

पकड़े गए दोनों अभियुक्त

गौरतलब है कि रविवार को भी व्यापारी के घर के बाहर से युवती के कपड़े चोरी का वीडियो सामने आया था. इसके चलते पुलिस ने एक्टिवा सवार एक चोर को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया था. वहीं मंगलवार को वायरल हुए वीडियो के आधार पर दूसरा चोर आकाश भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि महिलाओं के कपड़े चुराने वाले युवक साइको किस्म के हैं जो बिना किसी वजह के ऐसी हरकत करते रहते हैं. फिलहाल दोनों चोरों को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details