उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पिता की हरकतों से तंग आकर बेटे ने कर दी थी हत्या, बचाने आई मां को भी मौत के घाट उतारा

मेरठ में पुलिस ने खौफनाक हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी बेटे का गिरफ्तार किया है. यहां एक बेटे ने अपने पिता की आदतों से परेशान होकर मां और पिता की हत्या की हत्या कर दी. पढ़िए हत्या की पूरी कहानी..

नौचंदी थाना क्षेत्र
नौचंदी थाना क्षेत्र

By

Published : May 17, 2023, 5:21 PM IST

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण

मेरठःजिले के नौचंदी थाना क्षेत्र में सोमवार रात कोसंदिग्ध परिस्थितियों में दंपत्ति का शव मिला था. बुधवार को पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस के मुताबिक इकलौते बेटे ने ही घर में सो रहे अपने मां और पिता की हत्या कर दी थी. बेटे ने अपने मां-बाप की चाकू से गोदकर तड़पा-तड़पाकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है पूरा मामला? :मामला नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर सेक्टर 6 का है. यहां रहने वाले प्रमोद कुमार (50) और उनकी पत्नी ममता (56) का सोमवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला था. शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी.

पिता की हरकतों से तंग आ चुका था आर्यन :बुधवार को मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि प्रमोद कुमार के बेटे आर्यन ने ही अपनी मां और पिता की हत्या की थी. पूछताछ में हत्या के आरोपी आर्यन ने कबूल किया है कि वह अपने पिता की हरकतों से तंग आ चुका था. पुलिस को आर्यन ने बताया है कि उसका पिता उसकी मां के साथ शराब पीकर आए दिन मारपीट करता था. घटना से 2 दिन पहले भी पड़ोस में रहने वाले एक शिक्षक से उसके पिता की कहासुनी हो गई थी. इसके बाद उसने घर आकर अपनी पत्नी की पिटाई की थी, जिससे वह अपने पिता से नफरत करता था.

सिर्फ पिता की जान लेना चाहता था आर्यन :पुलिस ने खुलासा किया है कि अपने बाप को रास्ते से हटाने के लिए उसने अपने एक दोस्त का साथ लिया. मां की पिटाई का बदला लेने के लिए ही इकलौते बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर मंगलवार को पिता की हत्या कर दी. एसएसपी ने बताया कि आर्यन ने बताया है कि वह सिर्फ पिता की जान लेना चाहता था, लेकिन वारदात के दौरान बगल में सो रही उसकी मां की आंख खुल गई थी तो इस डर से उसकी मां कहीं यह सच किसी को बता न दे इसलिए उसने अपनी मां की भी जान ले ली. इसके बाद अपने दोस्त के साथ वहां से फरार हो गया.

ऐसे हुआ खुलासा:पुलिस ने मृतक के कॉल डिटेल की छानबीन की. इसमें पिता के फोन पर लास्ट कॉल बेटे की ही मिली थी. बेटे को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो उसने पहले पुलिस को गुमराह किया, लेकिन फिर अपने ही बयानों में फंसता चला गया. आर्यन ने कबूल किया कि उसके पापा हर दिन शराब पीकर घर आते थे और उसकी मम्मी की पिटाई करते थे. मना करने पर उससे भी विवाद करते थे. इससे वह परेशान हो गया था. फिलहाल पुलिस ने बेटे और दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है.

अपनी बहन के साथ गुरुग्राम में रहकर नौकरी करता था आर्यन
बता दें कि हत्यारोपी आर्यन और उसकी बहन गुरुग्राम में किराए पर रहते हैं, जहां आर्यन कॉल सेंटर में काम करता है, जबकि उसकी बहन कनिष्का गुरुग्राम में जॉब करती है. आर्यन ने कबूल किया है कि उसने अपने शास्त्रीनगर में ही रहने वाले दोस्त आदित्य को भी साथ लिया और इस खौफनाक घटना को अंजाम को दे डाला. बता दें कि बहुत ही फिल्मी अंदाज में हत्यारे बेटे ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया और खुद को वह गुरुग्राम में बता रहा था. जब बीते दिन अपने घर पहुंचा था तो ऐसे दिखा रहा था कि जैसे उसे अपने मां-बाप को खोने का बहुत गम है और पूरी तरह से अनजान है कि आखिर उसके मां बाप का कत्ल कौन कर सकता है.

हत्यारे आर्यन ने कबूल किया कि सोमवार की रात को करीब 8 बजे गुरुग्राम से मेरठ स्थित घर वह अपने पहुंचा था. इसके बाद करीब 9 बजकर 30 मिनट पर दोस्त के पास गया. वहां से आधे घंटे बाद यानी रात 10 बजे दोबारा दोस्त आदित्य के साथ में घर पहुंचा और अपने पिता प्रमोद को कॉल करके घर के पीछे का दरवाजा खुलवाया. इसके बाद दोनों ने मिलकर पूरी घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ेंः मां पर डोरे डालने पर खौला बेटे का खून, सिरफिरे प्रेमी के सीने में दाग दीं गोलियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details