मेरठ: जनपद के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के गुरु नानक बाजार में पुलिस ने गुटखा, बीड़ी, तंबाकू की दो दुकानों पर छापा मारा. यहां से पुलिस ने लाखों रुपये कीमत के गुटखा, बीड़ी और तम्बाकू अपने कब्जे में लिया है. आरोप है कि दुकानदार बंदी के बावजूद चोरी-छिपे कालाबाजारी कर सामान बेंच रहे थे.
पुलिस के मुताबिक सूचना मिली थी कि कुछ दुकानदार बाजार में चोरी-छिपे गुटखा, बीड़ी और तंबाकू बेच रहे हैं. लॉकडाउन के बाद सरकार बीड़ी, तंबाकू, गुटखा बेचने पर पाबंदी लगा रखी है.