उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

परिजनों का आरोप, बीमा राशि हड़पने के लिए शिक्षिका की हत्या

मेरठ में एक शिक्षिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. शिक्षिका के परिजनों का आरोप है कि मृतका की एक करोड़ की बीमा राशि हड़पने के लिए पति ने उसकी हत्या कर दी है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपित पति को हिरासत में ले लिया है.

पति ने की पत्नी की हत्या.
पति ने की पत्नी की हत्या.

By

Published : Feb 24, 2021, 5:11 PM IST

मेरठ: जिले के थाना नौचन्दी इलाके के शास्त्रीनगर में शिक्षिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. शिक्षिका की मौत की खबर मिलते ही जहां परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने न सिर्फ जमकर हंगामा किया, बल्कि शिक्षिका के पति पर हत्या का आरोप लगाया है. इसके बाद पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में ले लिया है. शिक्षिका के बहन-भाई का आरोप है कि उनके जीजा ने एक करोड़ की बीमा राशि के लिए उनकी बहन की हत्या की है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है.

शिक्षिका का उत्पीड़न किए जाने का आरोप

मुजफ्फरनगर जिले के कस्बा खतौली के अशोक मार्केट निवासी चंदा अरोड़ा की शादी 2012 में मेरठ के शास्त्री नगर सेक्टर-2 निवासी संजय लूथरा के साथ हुई थी. चंदा अरोड़ा खतौली ब्लॉक के लोहड्डा गांव के प्राइमरी स्कूल में शिक्षिका थी. आरोप है कि संजय और उसकी भाभी के बीच अवैध संबंध थे. इसके चलते शादी के बाद से ही चंदा और संजय के बीच विवाद रहता था. कई बार चंदा ने पति को समझाने का प्रयास किया, लेकिन संजय उसकी पिटाई कर देता था. लोक लाज एवं बच्चों के भविष्य को देखते हुए हर बार वह पति और जेठानी की प्रताड़ना सहकर शांत रहती थी.

संदिग्ध परिस्तिथियों में हुई मौत

मृतका के भाई अमित अरोड़ा ने बताया कि रविवार संजय ने फोन कर चंदा को दिल का दौरा पड़ने की सूचना दी थी. आनन-फानन में जब वे मौके पर पहुंचे तो चंदा का शव कमरे में बेड पर पड़ा मिला. बहन की मौत के बाद जब उन्होंने पुलिस को सूचना देने की कोशिश की तो संजय और उसके चाचा ने ऐसा नहीं करने के लिए कहा. बावजूद इसके उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दे दी. पुलिस के पहुंचने के बाद परिजनों ने चंदा का शव देखा तो सब हैरान रह गए. मृतका के शरीर पर चोटों के निशान थे. शरीर पर चोट के निशान देख कर हंगामा खड़ा हो गया. परिजनों ने पति और ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया.

एक करोड़ बीमा राशि के लिए हत्या का आरोप

मृतका चंदा की छोटी बहन ने बताया कि उसकी बड़ी बहन सरकारी स्कूल में शिक्षिका थी. उन्होंने अपनी तनख्वा से एक करोड़ रुपये का बीमा कराया हुआ था. इस पर आरोपी पति संजय लूथरा और उसकी बड़ी भाभी की नजर थी. बीमा राशि को हड़पने का लिए उसने उनकी बहन की हत्या की है. क्योंकि संजय के अपनी भाभी से अवैध सबंध शादी से पहले से ही चले आ रहे थे.

सीओ सिविल लाइन देवेश कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार थाना नौचन्दी में मुकदमा दर्ज कराया गया है. साथ मौके से पति को हिरासत में ले लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details