उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: मोबाइल के आईएमईआई नंबर बदलने वाले गिरोह का पर्दाफाश - thieves terror in meerut

उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस ने मोबाइल फोन के आईएमईआई नम्बर बदलने वाले गिरोह को दबोचा है. पुलिस ने शातिर अपराधियों के पास से भारी संख्या में मोबाइल और अन्य उपकरण बरामद किये हैं.

पुलिस ने मोबाइल चोरों को धरा.

By

Published : Aug 11, 2019, 6:30 PM IST


मेरठ:मोबाइल फोन के आईएमईआई नम्बर बदलने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन शातिर लुटेरों के पास से बड़ी संख्या में मोबाइल और अन्य उपकरण बरामद किये हैं. क्राइम ब्रांच की सर्विलांस टीम और पुलिस ने संयुक्त तौर पर ये कार्रवाई की है.

पुलिस ने मोबाइल चोरों को धरा.

पुलिस ने मोबाइल चोरों को धरा

  • मोबाइल लूट की वारदातों ने पुलिस के नाक में दम कर रखा है.
  • चोरी के मोबाइलों का आईएमआई नंबर चेंज करने वाले शातिरों की गिरफ्तारी हुई है.
  • पुलिस लगातार इन शातिरों को पकड़ने का प्रयास कर रही थी.
  • पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
  • पुलिस ने इनसे भारी संख्या में मोबाइल फोन और अन्य उपकरण भी बरामद किये हैं.

पढ़ें- आजमगढ़ः डकैत गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार, नगदी समेत जेवरात बरामद


कुछ दिनों पहले भी क्राइम ब्रांच की टीम ने रेड डाली थी. जिसके बाद कुछ व्यापारियों ने उनका विरोध भी किया था. थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के सूर्य प्लाजा में पुलिस कार्रवाई का जमकर विरोध हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details