उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने CRPF के कमांडो को बेरहमी से पीटा, घर में तोड़फोड़ कर भेजा जेल

उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस और सीआरपीएफ कमांडो के बीच विवाद का मामला सामने आया है. सीआरपीएफ में हेड कॉन्सेटबल के परिजनों ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

CRPF कमांडो को पुलिस ने भेजा जेल.

By

Published : Aug 23, 2019, 10:01 PM IST

मेरठ:मेडिकल थाना पुलिस पर सीआरपीएफ के कमांडो और उसके परिजनों के साथ गुंडागर्दी करने के आरोप लगे हैं. दरअसल आरोप है कि करीब छह पुलिसकर्मियों ने छुट्टी पर आए कमांडो को पहले बेरहमी से पीटा. इतना ही नहीं पुलिस ने घर में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए कमांडो के परिजनों की भी बेरहमी से पिटाई की.

CRPF कमांडो को पुलिस ने भेजा जेल.

पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप

  • इस मारपीट में कमांडो की पत्नी और बेटे को गंभीर चोटें आई हैं.
  • सस्पेंड दारोगा ने साथी पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर ब्लॉक शास्त्रीनगर में आधा घंटे तक उत्पात मचाया.
  • इस दौरान वीडियो बना रहे छह लोगों के मोबाइल भी छीन लिए.
  • वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कमांडो को मोबाइल लूट और पिस्टल तानने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

बाइक चलाने को लेकर हुआ विवाद

  • सतेंद्र सिंह सीआरपीएफ में हेड कॉन्स्टेबल हैं और बारामूला (जम्मू-कश्मीर) में बतौर कमांडो तैनात हैं.
  • दरोगा सुनील कुमार कुछ दिनों पहले मेडिकल थाने से सस्पेंड हुए है.
  • रात करीब नौ बजे सतेंद्र सिंह अपने परिवार और पड़ोसियों के साथ घर के बाहर बैठे थे.
  • इस बीच डिलीवरी ब्वॉय विवेक कुमार दारोगा का खाना लेकर बाइक से तेजी से जा रहा था.
  • सतेंद्र सिंह ने विवेक से कहा कि इतनी तेजी से बाइक चलाने से बच्चों और महिलाओं को चोट लग सकती है.
  • दरोगा का संरक्षण प्राप्त विवेक ने ऐसे ही तेजी से बाइक चलाने की धमकी दी.
  • इसके विरोध में आसपास के कई लोग इकठ्ठा हो गए.

सीआरपीएफ जवान सतेन्द्र को भेजा जेल

  • परिजनों के अनुसार रात करीब 11:30 बजे मेडिकल थाने के दारोगा समेत करीब 6 पुलिसकर्मी सतेंद्र के घर पर आ धमके.
  • परिजनों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने महिलाओं से मारपीट और अभद्रता की.
  • इस मारपीट में सतेंद्र घायल हो गया, जबकि पत्नी मंजू सांगवान और बेटे देवांश के पैर में फैक्चर हो गया.
  • पुलिस ने सतेंद्र की लाइसेंसी पिस्टल थाने में जमा करा दी.
  • पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जवान सतेन्द्र को जेल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details