उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश, फरार बदमाशों की तलाश जारी - मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश

उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस और बावरिया गिरोह के बीच मुठभेड़ हो गई. ये गिरोह घरों को निशाना बनाकर लूट की वारदात को अंजाम देता था. मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को पुलिस पकड़ने में कामयाब रही. हालांकि मौके का फायदा उठाकर गैंग के तीन अन्य बदमाश फरार हो गए.

etv bharat
मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार.

By

Published : Nov 28, 2019, 2:56 PM IST

मेरठ: जिले में पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी है. घरों को निशाना बनाकर लूट करने वाले बावरिया गैंग की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई. इस दौरान गैंग के सरगना सहित तीन बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गए. बदमाशों के पास से तीन तमंचे, 315 बोर, भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार.

मुठभेड़ में पकड़े गए बावरिया गिरोह के बदमाश

  • मामला मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र का है.
  • जिला पुलिस और सर्विलांस टीम की बावरिया गिरोह से मुठभेड़ हो गई.
  • बावरिया गैंग ने कुछ दिन पहले कई घरों में लूट की वारदात को अंजाम दिया था, जिसके बाद से पुलिस को उनकी तलाश थी.
  • देर रात पुलिस बावरिया गैंग के तीन बदमाशों को पकड़ने में कामयाब हो गई.
  • मुठभेड़ के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर गैंग के तीन लोग फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें- सहारनपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक पुलिसकर्मी घायल

  • पकड़े गए बदमाशों के पास से 3 तमंचे, 315 बोर, काफी संख्या में जिंदा कारतूस बरामद किया गया.
  • पुलिस ने घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया.
  • पूछताछ में पता चला कि परतापुर में बृजबिहार कॉलोनी में 4 घरों में की गई लूट की वारदात में ये बदमाश शामिल थे.
  • उस घटना में इनके तीन और साथी थे जो गुरुवार की मुठभेड़ के दौरान फरार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details