मेरठ: बाइक बोट घोटाले में ईओडब्ल्यू को बड़ी कामयाबी मिली है. ईओडब्ल्यू ने जिले से सोमवार को 50 हजार के इनामी बाइक बोट कंपनी के डायरेक्टर सुनील कुमार प्रजापति को गिरफ्तार किया है. कंपनी ने करीब 4000 करोड़ रुपये का घोटाला किया है. कंपनी डायरेक्टर नोएडा के 56 मुकदमों में वांटेड है. इस मामले में पुलिस अब तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बाइक बोट घोटाला: कंपनी डायरेक्टर सुनील कुमार प्रजापति गिरफ्तार - मेरठ में बाइक बोट कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से बाइक बोट घोटाले में कंपनी के डायरेक्टर को ईओडब्ल्यू ने गिरफ्तार किया है. उस पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था.
दरअसल, बाइक बोट घोटाले की जांच उत्तर प्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा मेरठ कर रही है. इस मामले में ईओडब्ल्यू ने अब तक करीब 20 आरोपियों में से 12 को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. गिरफ्तार किए गए सुनील कुमार प्रजापति पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था.
बता दें कि करीब 4000 करोड़ का घोटाला आम लोगों के साथ बाइक बोट मामले में किया गया है. इस कंपनी ने लोगों को सुनहरे सपने दिखाकर भ्रमित किया. कंपनी ने एकमुश्त पैसा लगाकर हर माह मोटा मुनाफा कमाने के सपने दिखाए थे. कंपनी कुछ दिन ही चली और कंपनी के प्रमोटर लोगों से धोखाधड़ी करके फरार हो गए. इस मामले में नोएडा में करीब 56 एफआईआर दर्ज की गई. मामले में अब तक संजय भाटी, सुनील कुमार प्रजापति सुमित 12 आरोपी जेल जा चुके हैं.