मेरठ: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार - encounter between police and miscreants in meerut
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में गुरुवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में गोली लगने से 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा.
मुठभेड़ में घायल बदमाश निजामुद्दीन.
मेरठ: जिले में बदमाशों के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन जारी है. जिसके चलते लगातार पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो रही है. गुरुवार देर रात जिले के थाना मवाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें 25 हजार के इनामी बदमाश निजामुद्दीन की गोली लगने से घायल हो गया.
- जिले के मवाना थाना क्षेत्र में पुलिस गुरुवार रात को गश्त कर रही थी.
- पुलिस ने रात को संदिग्ध लोगों को बाइक पर आता देख रुकने का इशारा किया.
- पुलिस को देख बदमाश भागने लगे इसी दौरान बदमाशों की बाइक पुलिया पर फिसल गई.
- बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी.
- पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में गोली चलाए जाने पर एक बदमाश घायल हो गया.
- घायल बदमाश बद्दू उर्फ निजामुद्दीन पर 25 हजार का इनाम घोषित है.
- अंधेरे का फायदा घायल बदमाश का साथी फरार हो गया.
- पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 1 बाइक,1 तमंचा, 1 खोखा और 3 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
इसे भी पढ़ें- एनकाउंटर नहीं हत्या कर रही है सरकारः अखिलेश यादव
Last Updated : Oct 11, 2019, 12:16 PM IST